0

ग्वालियर में क्रेशर चालू करने के नाम पर ठगी: स्कूल संचालक समेत 3 ने व्यापारी से 10 लाख लिए, चेक बाउंस होने पर देते धमकी – Gwalior News

मामले में ग्वालियर के जिला कोर्ट ने दिए आदेश।

ग्वालियर में एक स्कूल संचालक और उनके परिवार के दो सदस्यों पर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है।

.

शिंदे की छावनी निवासी नरेश गुप्ता ने शिकायत में बताया कि टेकनपुर स्थित प्रकाश पब्लिक स्कूल के संचालक प्रकाश शर्मा, संगीता शर्मा और अवनीश शर्मा ने उनसे क्रेशर चालू करने के लिए 10 लाख रुपए मांगे थे। पुरानी जान-पहचान के कारण नरेश ने 5 साल पहले यह राशि दे दी थी।

आरोपियों ने कुछ समय में पैसे लौटाने का वादा किया था। उन्होंने कुछ चेक भी दिए, जो बाउंस हो गए। पीड़ित के बार-बार पैसे मांगने पर आरोपियों ने भुगतान से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दे दी।

नरेश ने पहले थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने सबूतों और गवाहों के आधार पर इंदरगंज थाना पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया। मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

ठगों की तलाश कर रही पुलिस

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाह ने बताया कि खदान के नाम पर ठगी करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर स्कूल संचालक सहित तीन लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर ठगों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

#गवलयर #म #करशर #चल #करन #क #नम #पर #ठग #सकल #सचलक #समत #न #वयपर #स #लख #लए #चक #बउस #हन #पर #दत #धमक #Gwalior #News
#गवलयर #म #करशर #चल #करन #क #नम #पर #ठग #सकल #सचलक #समत #न #वयपर #स #लख #लए #चक #बउस #हन #पर #दत #धमक #Gwalior #News

Source link