ग्वालियर में झांसी रोड पर विक्की फैक्ट्री इलाके में गत्ता-प्लास्टिक फैक्ट्री में रविवार रात भीषण आग लग गई। रात 11 बजे फैक्ट्री से लपटें उठती देख आसपास रहने वालों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी।
.
फैक्ट्री के चौकीदार ने भी इसकी सूचना दी। जब तक पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची आग का दायरा बढ़ चुका था।
रात 11.30 बजे तक फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां पानी डाल चुकी हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। गत्ता, प्लास्टिक के अलावा फैक्ट्री में केमिकल होने की वजह से आग तेजी से फैल रही है।
यह फैक्ट्री शहर के बड़े कारोबारी पप्पू गुप्ता की बताई जा रही है।
#गवलयर #म #गततपलसटक #क #फकटर #म #भषण #आग #अब #तक #फयर #बरगड #क #गड़य #पहच #चक #कब #नह #Gwalior #News
#गवलयर #म #गततपलसटक #क #फकटर #म #भषण #आग #अब #तक #फयर #बरगड #क #गड़य #पहच #चक #कब #नह #Gwalior #News
Source link