ग्वालियर में जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर शहर में चल रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को संयुक्त टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की। लोहामंडी रोड स्थित एक दुकान से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा ब
.
एसडीएम अतुल सिंह के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस और नगर निगम की टीम ने बंटी उर्फ हरप्रसाद की दुकान से चार बड़े बंडल और सात लच्छी प्रतिबंधित मांझा जब्त किया। जब्त किए गए मांझे के बंडलों पर अंग्रेजी में “नॉट यूज काईट फ्लाइंग” लिखा होने के बावजूद दुकानदार इसे बेच रहा था। कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने पर दुकानदार के खिलाफ ग्वालियर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
उल्लेखनीय है कि जिले में नाइलॉन, चीनी और कपास से निर्मित चाइनीज मांझे के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है। टीम ने हजीरा, किलागेट, लोहामंडी और फूलबाग रोड सहित शहर के करीब छह स्थानों पर निरीक्षण किया। यह कार्रवाई मानव जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है।
#गवलयर #म #चइनज #मझ #पर #बड #कररवई #दकन #पर #मल #परतबधत #मझ #मलक #पर #कस #दरज #बड #बडल #और #लचछ #जबत #Gwalior #News
#गवलयर #म #चइनज #मझ #पर #बड #कररवई #दकन #पर #मल #परतबधत #मझ #मलक #पर #कस #दरज #बड #बडल #और #लचछ #जबत #Gwalior #News
Source link