0

ग्वालियर में चोरी की कोशिश करते 2 पकड़ाए: किचन से आवाज आने पर जागा मकान मालिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार – Gwalior News

बंटी बाल्मीक और शुभम बाल्मीक को चोरी करते पकड़ा है।

ग्वालियर के अशोक विहार कॉलोनी में चोरी का प्रयास नाकाम हो गया। किचन में बर्तन गिरने की आवाज से जागे मकान मालिक ने चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

.

घटना रात करीब दो बजे की है। मकान नंबर-15 में रहने वाले पंकज बामोरिया खाना खाकर सो रहे थे। अचानक किचन से बर्तन गिरने की आवाज आई। जब उन्होंने देखा तो एक युवक किचन में डिब्बे खोलकर चेक कर रहा था। मकान मालिक को देखते ही वह भागने लगा।

पंकज ने तुरंत शोर मचाया और चोर का पीछा किया। बाहर एक और युवक खड़ा था। दोनों भागने लगे। मोहल्ले के लोग भी जाग गए और उन्होंने भी चोरों का पीछा किया। इस दौरान एक चोर को पहचान लिया गया।

पड़ाव थाना पुलिस को सूचना मिली। एसआई अमर सिंह रायकवार की टीम ने तलाश शुरू की। रास्ते में मिली एक स्लीपर के आधार पर पुलिस एक मकान तक पहुंची। वहां से दो संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में उनकी पहचान बंटी बाल्मीक और शुभम बाल्मीक के रूप में हुई।

पुलिस ने दोनों को मकान मालिक पंकज के सामने पेश किया। पंकज ने उन्हें चोरी का प्रयास करने वालों के रूप में पहचान लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

#गवलयर #म #चर #क #कशश #करत #पकड़ए #कचन #स #आवज #आन #पर #जग #मकन #मलकपलस #न #कय #गरफतर #Gwalior #News
#गवलयर #म #चर #क #कशश #करत #पकड़ए #कचन #स #आवज #आन #पर #जग #मकन #मलकपलस #न #कय #गरफतर #Gwalior #News

Source link