0

ग्वालियर में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म: दतिया से MBBS में बैक परीक्षा देने आई थी, बॉयज हॉस्टल में डॉक्टर ने की गंदी हरकत – Gwalior News

ग्वालियर में एक जूनियर डॉक्टर के साथ उसके ही साथी डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में ले जाकर दुष्कर्म किया है। घटना रविवार दोपहर की है। जूनियर डॉक्टर दतिया से MBBS की फाइनल ईयर की परीक्षा में बैक आने पर परीक्षा देने के लिए ग्वालियर आई थी। घटना

.

ग्वालियर के कंपू थाना में रविवार शाम एक 25 वर्षीय जूनियर डॉक्टर पहुंची है। जूनियर डॉक्टर ने बताया कि वह दतिया से एमबीबीएस के फाइनल ईयर में बैक आने के बाद परीक्षा देने के लिए रविवार को ग्वालियर आई थी। परीक्षा के बाद उसे ग्वालियर से ही एमबीबीएस करने वाला डॉ. संजय कुमार ईवाने मिला था। परीक्षा के बाद वह उसे मेडिकल कॉलेज के पुराने बॉयज हॉस्टल में अपने रूम में ले गया था। यहां जूनियर डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।

इतना ही नहीं जूनियर डॉक्टर के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिस पर वह डर गई, लेकिन कुछ देर बाद उसे लगा कि यह गलत है। डॉक्टर संजय कुमार काे सबक सिखाया जाना चाहिए। इस पर जूनियर डॉक्टर कंपू थाना पहुंची और मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

दोनों ने साथ ही की थी एमबीबीएस ऐसा पता लगा है कि दुष्कर्म की शिकार जूनियर डॉक्टर और आरोपी डॉक्टर संजय कुमार ने एक साथ ही एमबीबीएस की है। ग्वालियर से ही दोनों ने एक साथ एमबीबीएस पास की थी। पीड़िता का फाइनल ईयर में बैक आई थी, जिसकी परीक्षा देने वह दतिया से ग्वालियर आई थी।

पुलिस का कहना कंपू थाना पुलिस का कहना है कि एक जूनियर डॉक्टर ने अपने साथी डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fjunior-doctor-raped-in-gwalior-134242888.html
#गवलयर #म #जनयर #डकटर #स #दषकरम #दतय #स #MBBS #म #बक #परकष #दन #आई #थ #बयज #हसटल #म #डकटर #न #क #गद #हरकत #Gwalior #News