0

ग्वालियर में नए साल 2025 का स्वागत: नियोन थीम, लाइव बैंड और DJ पर थिरके युवा, आतिशबाजी से गूंजा शहर – Gwalior News

नए साल के जश्न पर जीवाजी क्लब में शिवम पाठक ग्रुप ने एक के बाद एक गाने गाकर बांधा समा।

ग्वालियर में 2025 का स्वागत पूरी धूमधाम से हुआ। इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन नियोन बेस्ड थीम पर हुआ, जिसने शहरभर में खास उत्साह और उल्लास का माहौल बना दिया। होटल, रिसॉर्ट, क्लब और पब में रातभर डांस, मस्ती और लाइव बैंड की धुन पर युवा झूमते नजर आए।

.

रात 12 बजे जैसे ही नया साल आया, पूरा शहर “हैप्पी न्यू ईयर” के शोर से गूंज उठा। होटल, पब और क्लब में सब जगह आतिशबाजी के बीच लोग एक-दूसरे को गले लगाकर नए साल की बधाई दे रहे थे।

होटल रेडिसन में अर्जेटिना की सिंगर व डांस ग्रुप ने बांधा समा

होटल रेडिसन में थिरके कपल

होटल रेडिसन में आयोजित पार्टी में मुम्बई से आए लाइव बैंड और DJ की धुन पर कपल ने जमकर डांस किया। अर्जेंटीना से आई सिंगर और DJ ने भी माहौल को और भी ऊंचा किया। यहां वयस्क के साथ बच्चों के लिए भी विभिन्न फन एक्टिविटीज आयोजित की गई।

खास फूड्स का उठाया लुप्त

होटल रेडिसन में हैदराबादी, लखनवी, और कॉन्टिनेंटल फूड्स के स्वाद से लोग दीवाने हो गए। मयंक पुरी गोस्वामी ने बताया कि विशेष इंटरनेशनल और एल्कोहल-नॉन एल्कोहल सेक्शन बनाए गए थे, जिससे सभी ने नए साल का जश्न खुलकर मनाया।

जीवाजी क्लब में लाइव बैंड पर थिरकते युवा कपल

जीवाजी क्लब में लाइव बैंड पर थिरकते युवा कपल

डेढ़ हजार परिवार शामिल

जीवाजी क्लब में भी मुंबई से आए सिंगर शिवम पाठक एंड ग्रुप की धुनों पर लोग झूमते नजर आए। ओल्ड सॉन्ग “नए साल का पहला जाम आपके नाम” पर सबसे ज्यादा युवा थिरके। रात 12 बजते ही क्लब ने आतिशबाजी का आयोजन किया। क्लब के अध्यक्ष राजू सेठ ने बताया कि इस बार सिर्फ क्लब के डेढ़ हजार परिवारों को ही आयोजन में शामिल होने का अवसर मिला।

हाइवे रिसोर्ट्स में थिरके लोग

हाइवे पर स्थित रिसॉर्ट्स में भी मुंबई से आए डीजे बैंड की धुन पर पार्टी ने धूम मचाई। नियोन थीम पर पार्टी हुई और पूरी रात लोग लाइव बैंड की धुनों पर थिरकते रहे।

पुलिस की सतर्कता रही

नए साल के बाद बढ़ी वाहन संख्या को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और शहर के प्रमुख चौराहा पर चौकसी बढ़ाई।

ग्वालियर का न्यू ईयर सेलिब्रेशन 2025 एक यादगार अनुभव बन गया, जिसमें शहर भर में खुशी और मस्ती का माहौल रहा।

#गवलयर #म #नए #सल #क #सवगत #नयन #थम #लइव #बड #और #पर #थरक #यव #आतशबज #स #गज #शहर #Gwalior #News
#गवलयर #म #नए #सल #क #सवगत #नयन #थम #लइव #बड #और #पर #थरक #यव #आतशबज #स #गज #शहर #Gwalior #News

Source link