एंबुलेंस में रखा नर्सिंग होम महिला कर्मचारी का शव।
ग्वालियर में एक निजी नर्सिंग होम की महिला कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागरताल में महिला का शव मिला। मृतका की पहचान सुनीता बाल्मीक के रूप में हुई है। वह कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया बाजार की रहने वाली थी
.
सुनीता कंपू इलाके के एक निजी नर्सिंग होम में काम करती थी। वह एक दिन पहले काम पर जाने के लिए घर से निकली थी। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने कंपू थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने तुरंत परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की।
पुलिस अब मौत के कारणों की जांच कर रही है। इस संबंध में नर्सिंग होम के संचालक और वहां के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
#गवलयर #म #नरसग #हम #करमचर #क #सदगध #मत #सगरतल #म #मल #महल #क #शव #एक #दन #पहल #गई #थ #कम #पर #Gwalior #News
#गवलयर #म #नरसग #हम #करमचर #क #सदगध #मत #सगरतल #म #मल #महल #क #शव #एक #दन #पहल #गई #थ #कम #पर #Gwalior #News
Source link