0

ग्वालियर में नवविवाहिता ने किया सुसाइड: घर में फांसी लगाकर दी जान; अपने पति की दूसरी पत्नी थी – Gwalior News

शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित मस्जिद वाली गली गोल पहाड़िया निवासी 22 वर्षीय आशमा कुरैशी पत्नी साहिद मुजीद ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

ग्वालियर में सोमवार को जनकगंज थाना क्षेत्र के मस्जिद वाली गली गोल पहाड़िया में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

.

शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित मस्जिद वाली गली गोल पहाड़िया निवासी 22 वर्षीय आशमा कुरैशी पत्नी साहिद मुजीद ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता उस समय चला जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। परिजन ने महिला काे फांसी के फंदे से उतारने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को फंदे से नीचे उतारा और जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। महिल ने फांसी लगाकर जान क्यों दी है, उसे क्या परेशानी है फिलहाल पता नहीं चल सका है।

आशमा अपने पति की दूसरी पत्नी थी बताया गया है कि मृतका आशमा अपने पति साहिद मुजीद की दूसरी पत्नी थी। साहिद की पहली पत्नी महजबी है, जिससे उसका तलाक हो चुका है। जिसके बाद उसने आशमा से शादी की थी। अब पुलिस मामले की जांच कर पता लगा रही है कि किन कारणों के चलते उसने फांसी लगाकर जान दी है।

युुवक ने फांसी लगाई

शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरूचि विहार कॉलोनी सरकारी मल्टी के पास रहने वाले 34 वर्षीय रविन्द्र जाटव पुत्र रामप्रसाद जाटव एक दुकान पर काम करता है। सोमवार को वह दुकान पर नहीं गया था और दोपहर में वह जब कहीं पर नजर नहीं आया तो उसकी तलाश की। तभी पता चला कि उसने तीसरी मंजिल पर निर्माणाधीन कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। अभी तक पता नहीं चला है कि उसने यह कदम क्यों उठाया है।

इस मामले में पुलिस का कहना इस मामले में जनकगंज थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि एक महिला ने फांसी लगाकर जान दी है। मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल पता नहीं चला है कि किन कारणों के चलते उसे फांसी लगाई है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fthe-newly-married-woman-committed-suicide-by-hanging-herself-134171201.html
#गवलयर #म #नवववहत #न #कय #ससइड #घर #म #फस #लगकर #द #जन #अपन #पत #क #दसर #पतन #थ #Gwalior #News