ग्वालियर में एक युवक नाले में जा गिरा। नाला गहरा था और उसमें गिरा युवक निकल नहीं पा रहा था। सर्दी का समय होने के चलते कुछ ही देर में युवक की हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के महाराजा कॉम्प्लेक्स में सोमवार रात की है
.
यह है पूरा मामला
महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मेट्रो कॉम्प्लेक्स निवासी हामिद खान प्राइवेट जॉब करता है। उसे कम दिखाई देने की समस्या है। सोमवार रात वह दोस्तों से मिलने के बाद वापस घर आ रहा था। महाराजा कॉम्पलेक्स के पास कम दिखाई देने के चलते नाले में जा गिरा। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे गिरते देखा। लेकिन रात और सर्दी के चलते उसे बचाने आगे नहीं आए। मामले का पता चलते ही पुलिस जवान आनन्द, शिवराज, सतेंद्र और देवेंद्र मौके पर पहुंचे और नाले की गहराई देखकर फायर टीम को मौके पर बुलवाया।
फायर ब्रिगेड टीम को निकालने में लगे पंद्रह मिनट
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने करीब पच्चीस मिनट की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। तब तक वह बेसुध होने लगा था। उसे तुरंत उपचार के लिए पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अपने साथ लेकर रवाना हो गए।
महिलाएं शोर नहीं मचाती तो हो सकती थी बड़ी घटना
जिस समय युवक नाले में गिरा वहां से दो महिलाएं गुजर रही थीं। युवक उनके पीछे आ रहा था। अचानक उन्हें नाले में कुछ गिरने की आवाज आई। वह वापस नाले पर पहुंची तो युवक पानी में गिरा नजर आया। उन्होंने तुरंत ही शोर मचाकर लोगों को एकत्रित किया। तुरंत मदद मिलने से उसकी जान बच गई।
#गवलयर #म #नल #म #गर #यवक #ठड #क #करण #हआ #बहश #पलसफयर #टम #न #बहर #नकलकर #बचई #जन #Gwalior #News
#गवलयर #म #नल #म #गर #यवक #ठड #क #करण #हआ #बहश #पलसफयर #टम #न #बहर #नकलकर #बचई #जन #Gwalior #News
Source link