0

ग्वालियर में पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का आरोपी: नाबालिग को जू दिखाने का झांसा देकर घर ले गया था, 14 दिन से था फरार – Gwalior News

नाबालिग छात्रा के अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी सोनू वर्मा।

ग्वालियर में नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म के आरोपी को मुरार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 14 दिन से पुलिस को चकमा दे रहा था।

.

मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि 25 नवंबर को महेशपुरा इलाके से एक बारह वर्षीय बालिका लापता हो गई थी। जिसके अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की तो पता चला कि उसे एक युवक ई-रिक्शा से लेकर गया था। इसके आधार पर संदेही की तलाश की, तो अगले दिन नाबालिग छह नंबर चौराहे के पास से बरामद हो गई।

नाबालिग ने पुलिस को बताया था कि हजीरा निवासी सोनू वर्मा उसे मिलने का झांसा देकर चिड़ियाघर ले गया था। यहां उसे कुछ देर घुमाने के बाद सोनू नाबालिग को अपने घर ले गया। घर लाने के बाद आरोपी ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।

14 दिन पुलिस को देता रहा चकमा पुलिस ने उसकी तलाश में उसके और रिश्तेदारों के घर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद आरोपी को पकड़ने का टास्क एसआई महेन्द्र प्रजापति और उनकी टीम को दिया गया। टीम ने आरोपी को बुधवार को छह नंबर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया है।

#गवलयर #म #पलस #क #हतथ #चढ़ #दषकरम #क #आरप #नबलग #क #ज #दखन #क #झस #दकर #घर #ल #गय #थ #दन #स #थ #फरर #Gwalior #News
#गवलयर #म #पलस #क #हतथ #चढ़ #दषकरम #क #आरप #नबलग #क #ज #दखन #क #झस #दकर #घर #ल #गय #थ #दन #स #थ #फरर #Gwalior #News

Source link