0

ग्वालियर में पुलिस को देख भागा युवक,पकड़ा तो निकला चोर: 34 आपराधिक मामले दर्ज, पूछताछ में बताया कहां-किसके साथ की चोरी – Gwalior News

मुरार पुलिस द्वारा पकड़ा गया चोर, जिस पर 34 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ग्वालियर में गश्त पर निकली मुरार थाना पुलिस के हाथ रविवार रात एक शातिर चोर लगा है। पकड़े गए चोर पर 34 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में उसने चोरी की वारदातों का खुलासा भी किया।

.

इस चोरी की वारदातों में उसका एक साथी फरार है, और उसी के पास चोरी का माल रखा है। अब पुलिस उसके फरार साथी की तलाश में दबिश दे रही है।

मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि रविवार रात प्रधान आरक्षक हरवीर सिंह, आरक्षक नीरज, पंकज और संजय के साथ गश्त करते हुए हॉकर्स जोन पहुंचे, तो वहां पर एक युवक दिखाई दिया। जैसे ही पुलिस को देखा, वह भागने लगा और गलियों में घुस गया। युवक को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई और उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस ने पकड़े गए चोर से पूछताछ की, तो उसने अपना नाम विशाल उर्फ कालू पुत्र पुल्ली उर्फ पुलंदर बताया। पूछताछ में उसने कुबूल किया कि वह चोरी करने आया था, लेकिन पुलिस से सामना हो जाने पर वह भागने लगा।

रात में हुई पूछताछ में उसने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले ही उसने आर्य नगर में घनश्याम कुशवाह के घर पर चोरी की थी, जिसमें उसके साथी हामिद खान (निवासी सागर ताल) ने उसका साथ दिया था। चोरी का माल उसके पास था। इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम हामिद की तलाश में उसके घर पहुंची, लेकिन वह घर से फरार था।

34 मामले हैं आरोपी पर दर्ज

पुलिस ने पकड़े गए चोर विशाल उर्फ कालू की जानकारी जुटाई, तो पता चला कि महाराजपुरा, कोतवाली, जनकगंज, थाटीपुर, मुरार, बहोड़ापुर सहित अन्य थानों में पकड़े गए चोर के खिलाफ 34 मामले दर्ज हैं।

दूसरे साथी की तलाश जारी

इस मामले में मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि एक चोर को मुरार थाना पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए चोर से कुछ चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है, और उसके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है।

#गवलयर #म #पलस #क #दख #भग #यवकपकड़ #त #नकल #चर #आपरधक #ममल #दरज #पछतछ #म #बतय #कहकसक #सथ #क #चर #Gwalior #News
#गवलयर #म #पलस #क #दख #भग #यवकपकड़ #त #नकल #चर #आपरधक #ममल #दरज #पछतछ #म #बतय #कहकसक #सथ #क #चर #Gwalior #News

Source link