हादसे में बच्चन प्रजापति की मौत हो गई।
ग्वालियर में प्याज से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मजदूर को रौंद दिया। ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे पर खड़े एक अन्य ट्रक से टकराकर रुक गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के हाइवे पर शनिवार शाम करीब 6.30 बजे की है।
.
घटना के बाद मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होते हुए तीन घंटे तक हाइवे पर ट्रैफिक जाम कर दिया। हंगामा की सूचना मिलते ही आईपीएस आयुष गुप्ता फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को यहां लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित भीड़ को समझाया और हाइवे से जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है।
हाइवे पर ट्रैफिक जाम करते आक्रोशित परिजन व स्थानीय निवासी
ट्रक रौंदता हुआ आगे निकल गया
ग्वालियर के सिद्ध बाबा की पहाड़ी गिरवाई निवासी 50 वर्षीय बच्चन उर्फ बच्चू प्रजापति एक मिस्त्री था। शनिवार शाम को वह काम खत्म करने के बाद अपनी बाइक नंबर MP07 ZB-0144 सवार होकर घर लौट रहा था जैसे ही लक्ष्मण ढाबे के पास पहुंचा ही था कि तभी शिवपुरी से ग्वालियर की ओर आ रहे आ ट्रक नंबर MP07-HB 2695 के चालक ने लापरवाही व तेजी से चलाते हुए बाइक सवार बच्चन प्रजापति को पीछे से रौंदता हुआ आगे निकल गया।
ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे पर खड़े एक ट्रक से टकराकर रुक गया। ट्रक के नीचे आने से बच्चन प्रजापति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और कुछ देर बाद ही मृतक के परिजन भी मौके पर जा पहुंचे और एकत्रित होकर हाइवे पर चक्काजाम कर दिया।
नो एंट्री में बेलगाम दौड़ते हैं ट्रक
मृतक के बेटे के दोस्त विनोद बघेल का कहना है कि मेरे दोस्त के पिताजी बच्चन मजदूरी कर घर लौट रहे थे। तभी ट्रक में उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। विनोद बघेल का कहा…
इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन निकलते है और नो एंट्री के बावजूद ट्रक बालों से पैसे लेकर पुलिस उन्हें शहर के अंदर आने देती है जिससे लोग आए दिन हादसे का शिकार होते हैं।
रात 9 बजे तक जाम रहा हाइवे
घटना के बाद हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे थे। पुलिस और एसडीएम ने किसी तरह हालात को संभालने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने समझाया कि उनकी हर बात मानी जाएगी। मृतक के परिजन को नियम के तहत जो आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए वो मिलेगी। तब जाकर लोग माने और जाम को खोला। शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक हाइवे पर जाम लगा रहा है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fa-truck-ran-over-a-bike-rider-on-the-highway-killing-him-133932949.html
#गवलयर #म #पयज #स #भर #टरक #न #मजदर #क #रद #डपर #क #टककर #मरन #क #बद #रक #परजन #न #हइव #पर #घट #लगय #जम #Gwalior #News