प्रधान आरक्षक के घर चोरी करने वाला आरोपी।
ग्वालियर की कंपू थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रधान आरक्षक के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को सचिन तेन्दुलकर मार्ग से पकड़ा है।
.
पुलिस चोर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस अफसरों की मानें तो पकड़े गए चोर से पूछताछ में कुछ अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है।
यह है पूरा मामला
कंपू थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि तीन माह पूर्व प्रधान आरक्षक गंधर्व सिंह के घर पर चोरों ने वारदात को अंजाम देकर 40 हजार रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवर चोरी किए थे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कुछ चोर दबोच लिए थे। जबकि मुख्य आरोपी कालू उर्फ अरूण जाटव पुत्र नरेश जाटव निवासी मेहरा कॉलोनी फरार हो गया था। इसके बाद से ही पुलिस इसकी तलाश में लगी थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। इसके बाद उसे दबोचने के लिए प्रधान आरक्षक रामनिवास, आरक्षक शमीम खान और नवल सिंह को लगाया था।
चोर को सचिन तेंदुलकर मार्ग से उठा लाई पुलिस
पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी के मामले में फरार आरोपी कालू उर्फ अरूण जाटव पुत्र नरेश जाटव सचिन तेंदुलकर मार्ग पर आया हुआ है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे दबोच लिया है।
पूछताछ में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी देते हुए कंपू थाने के सीएसपी अशोक सिंह जादौन का कहना है कि, एक चोर को कंपू थाना पुलिस ने दबोचा है, पकड़े गए चोर ने अपने साथियों के साथ एक प्रधान आरक्षक के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पकड़े गए चोर से पूछताछ कर रही है।
#गवलयर #म #परधन #आरकषक #क #घर #चर #करन #वल #पकड़य #सड़क #कनर #खड़ #थ #पलस #उठ #लई #चर #कए #गहन #बरमद #Gwalior #News
#गवलयर #म #परधन #आरकषक #क #घर #चर #करन #वल #पकड़य #सड़क #कनर #खड़ #थ #पलस #उठ #लई #चर #कए #गहन #बरमद #Gwalior #News
Source link