ग्वालियर के डबरा में पांच हथियारबंद बदमाशों ने प्रॉपर्टी कारोबारी के ऑफिस से 14.50 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने कारोबारी के भाई को बाथरूम में बंद कर घटना को अंजाम दिया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिले हैं, और एक विशेष टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Mon, 23 Dec 2024 07:23:11 PM (IST)
Updated Date: Mon, 23 Dec 2024 08:30:44 PM (IST)
HighLights
- हथियारबंद बदमाशों ने ऑफिस से 14.50 लाख लूटे।
- बदमाशों ने डीलर के भाई को बाथरूम में बंद किया।
- दिनदहाड़े लूट से डबरा में व्यापारियों में भय का माहौल।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। डबरा में कमल टॉकीज रोड स्थित प्रॉपर्टी कारोबारी के ऑफिस में घुसकर हथियारबंद पांच बदमाश साढ़े 14 लाख रुपये लूट कर ले गए। वारदात सोमवार शाम करीब 5 बजे की है। दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाश भागते समय व्यापारी के भाई को बाथरूम में बंद कर चले गए।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का सुराग पुलिस के हाथ लग गया है।
दो बाइक में आए हथियारबंद 5 बदमाश
घटना के अनुसार प्रॉपर्टी कारोबारी महेश कुमार हबलानी के ऑफिस में उनके भाई मनोहर हबलानी बैठे हुए थे। महेश ऑफिस में नहीं थे, तभी पल्सर और अपाचे बाइक से पांच लोग हथियार सहित आए, इनमें से एक बदमाश बाहर ही खड़ा रहा और चार बदमाश ऑफिस के अंदर घुस गए और सीधे मनोहर पर कट्टा तान दिया और उससे चाबी मांगी।
चाबी नहीं देने पर बाथरूम में किया बंद
जब उसने चाबी नहीं दी तो बदमाशों ने उसे बाथरूम में बंद कर दिया। गल्ले में रखे 14.50 लाख की रकम लूट कर ले गए। अंदर से आवाज लगाने पर पड़ोसियों की मदद से बाथरूम का गेट तोड़ा गया और मनोहर को बाहर निकाला गया। उसने भाई को घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि कुछ सुराग लगा है, जल्दी ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की एक विशेष टीम इस काम पर लगा दी गई है।
सड़क पर घूम रहे थे बदमाश, पास में ही है पुलिस चौकी
कमल टाकीज रोड स्थित कुछ दुकानदारों ने बताया कि 2 बाइक पर पांच लोग नकाब पहने दिख रहे थे और काफी टाइम से रोड के चक्कर लगा रहे थे, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों को पता था कि ऑफिस में ज्यादा रकम है।
दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद से व्यापारियों में डर का माहौल है क्योंकि जिस जगह पर यह लूट हुई है। वहां पर अधिकांश गल्ला व्यापारी और प्रॉपर्टी कारोबारी के ऑफिस हैं। घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी भी बनी हुई है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-crooks-entered-property-dealer-office-in-gwalior-and-looted-rs-14-lakh-while-leaving-they-misdeed-8373483
#गवलयर #म #परपरट #डलर #क #ऑफस #म #घसकर #लख #क #लट #जतजत #य #करतत #कर #गए #बदमश