0

ग्वालियर में प्रोफेसर पर फायरिंग का VIDEO: कार से बाइक टकराने पर हुआ था विवाद; रिपेयरिंग का कहा तो गुंडे बुलाकर करवाया हमला – Gwalior News

प्रोफेसर पर फायरिंग करते हुए बाइक सवार हमलावर।

ग्वालियर में सोमवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक प्रोफेसर पर गोलियां चला दीं। इतना ही नहीं प्रोफेसर की कार पर पथराव भी कर दिया। झगड़ा बाइक और कार टकराने पर हुआ था। जब प्रोफेसर ने कार सही कराने के लिए कहा तो बाइक सवारों ने अपने साथी बुला ल

.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। फायरिंग होते देख कुछ मिनट के लिए सड़कों पर सन्नाटा पसर गया था। हमलावर कौन थे और कहां से आए थे यह पता नहीं चल सका है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें हमलावर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।

हजीरा थाना में मामला दर्ज कराने जाते हुए प्रोफेसर संतोष राठौर।

शहर के गोला का मंदिर निवासी संतोष सिंह राठौर प्रोफेसर हैं। वे अभी वह ट्रिपल आईटीएम संस्थान हजीरा में पदस्थ हैं। सोमवार दोपहर 2.30 बजे अपनी कार से घर लंच करने जा रहे थे। वे यादव धर्मकांटा एरिया में मेजबान रेस्टोरेंट के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार दो युवकों ने उनकी कार में टक्कर मार दी।

जिस पर संतोष सिंह बाहर निकले और बाइक सवार को पकड़कर कार सही कराने के लिए कहा। एक्सीडेंट होते ही बाइक सवार एक युवक उतरकर भाग गया। प्रोफेसर ने जिस युवक को पकड़ा पहले तो उसने बहाना बनाया कि उसके पिता हॉस्पिटल में भर्ती हैं इसलिए वह जल्दबाजी में गाड़ी चला रहा था और टक्कर हो गई। जब प्रोफेसर ने एक नहीं सुनी तो बाइक सवार ने उनकी कार सही कराने का वादा किया और फोन कर पैसे मंगाने के लिए कहा।

कॉल कर बुलाए गुंडे, दिनदहाड़े चली गोलियां

बाइक सवार ने पैसे मंगाने का कहकर कॉल किया और गुंडे बुला लिए। कुछ ही देर में दो से तीन युवक और आ गए। वे चेहरे पर मफलर बांधे हुए थे। आते ही इन्होंने दिनदहाड़े कट्‌टा लहराया और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोलियां चलते देख प्रोफेसर ने यहां-वहां छुपकर जान बचाई।

हमलावर फायरिंग के बाद बाइक पर सवार होकर भागते हुए।

हमलावर फायरिंग के बाद बाइक पर सवार होकर भागते हुए।

हमलावरों ने कार पर किया पथराव, कांच तोड़ दिए एक बदमाश गोलियां चला रहा था, जबकि अन्य दो युवकों ने प्रोफेसर की कार पर पथराव कर तोड़ दिया। जिस समय तक हमलावर सड़क पर खुलेआम उत्पात मचा रहे थे वहां सन्नाटा पसरा हुआ था। सड़क पर ट्रैफिक थम सा गया था। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे।

CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

पूरी घटना पास ही एक संस्थान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। करीब लगभग दो मिनट के CCTV फुटेज में हमलावर आते और दिनदहाड़े गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं। घटना के बाद यह फुटेज पुलिस ने जांच में लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया-

QuoteImage

कार-बाइक टकराने के बाद विवाद में बाइक सवारों की ओर से फायरिंग की गई है। पूरे मामले की पड़ताल कर गोलियां चलाने वालों की तलाश की जा रही है।

QuoteImage

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fbike-riders-opened-fire-on-a-professor-in-broad-daylight-video-134247510.html
#गवलयर #म #परफसर #पर #फयरग #क #VIDEO #कर #स #बइक #टकरन #पर #हआ #थ #ववद #रपयरग #क #कह #त #गड #बलकर #करवय #हमल #Gwalior #News