0

ग्वालियर में भी हुई ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रेक पर रखी लोहे की छड़े

ग्‍वालियर में भी रेलवे ट्रेक पर लोहे की रॉड रखकर ट्रेन को पलटाने का प्रयास किया गया है। हालांकि समय रहते माल गाडी को रोक दिया गया। इस वजह से दुर्घटना बच गई। जीआरपी व आरपीएफ ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश करना शुरू कर दिया है।

By Priyank Sharma

Publish Date: Tue, 08 Oct 2024 02:51:22 PM (IST)

Updated Date: Tue, 08 Oct 2024 02:51:22 PM (IST)

बिरलानगर रेलवे स्‍टेशन। स्‍टेशन के पास गुडस ट्रेक पर रख दी गई लोहे की रोड। फाइल फोटो

ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। कानपुर, खंडवा सहित अन्य जगहों पर ट्रेनों को पलटाने के प्रयास के कई मामले सामने आए हैं। लेकिन इस बार यह प्रयास ग्वालियर में भी किया गया है। ग्वालियर में रेलवे ट्रेक पर लोहे की छड़े रख दी गईं। लेकिन समय रहते माल गाड़ी को रोक दिया गया। इससे घटना नहीं हुई। आरपीएफ व जीआरपी ने जांच शुरू की है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

घटनाक्रम के मुताबिक ग्वालियर बिरलानगर स्टेशन के पास गुड्स ट्रैक पर देर रात लोहे की छड़ें रखीं मिलीं। इसी ट्रैक पर 12 किलोमीटर की स्पीड से मालगाड़ी आ रही थी। लेकिन मालगाड़ी को समय रहते रोक दिया गया। इससे दुर्घटना होने से बच गई। घटना के बाद ग्वालियर जीआरपी और आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनका पता लगाया जा रहा है। खबर अपडेट हो रही है…

Source link
#गवलयर #म #भ #हई #टरन #पलटन #क #सजश #टरक #पर #रख #लह #क #छड
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/gwalior-there-was-a-conspiracy-to-overturn-the-train-in-gwalior-too-iron-rods-were-kept-on-the-track-8354660