ग्वालियर के बैजा ताल मैदान पर एक अनोखा फुटबॉल टूर्नामेंट देखने को मिला। ‘गोल इन साड़ी’ नाम से आयोजित इस टूर्नामेंट में महिलाओं ने साड़ी पहनकर अपना दमखम दिखाया।
.
टूर्नामेंट 4 मार्च को शाम 5 बजे शुरू हुआ। इसमें दो टीमें – रिसाइकिल क्वींस (ब्लू टीम) और बायोटिकेबल (ग्रीन टीम) आमने-सामने थीं। खिलाड़ी महिलाओं ने साबित किया कि ‘नारी साड़ी में भी भारी है’।
20 मिनट के मैच में कोई टीम गोल नहीं कर पाई। फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। रिसाइकिल क्वींस की मोहिनी और संगीत ने एक-एक गोल करके अपनी टीम को विजेता बनाया।
टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह रही कि इसमें 25 से 40 साल तक की महिलाएं शामिल थीं। महिलाओं ने साड़ी में भी जमकर दौड़ लगाई। कुछ ने गोल करने की कोशिश की, तो कुछ ने गोल होने से बचाया। इस अनूठे आयोजन ने साबित किया कि खेल के लिए पोशाक नहीं, जुनून जरूरी है।
#गवलयर #म #महलओ #न #सड़ #पहनकर #खल #फटबल #मच #बनतज #रह #मनट #क #मच #पनलट #शटआउट #म #रसइकल #कवनस #न #बज #मर #Gwalior #News
#गवलयर #म #महलओ #न #सड़ #पहनकर #खल #फटबल #मच #बनतज #रह #मनट #क #मच #पनलट #शटआउट #म #रसइकल #कवनस #न #बज #मर #Gwalior #News
Source link