चोरी के बाद ठेकेदार की घर की टूटी पड़ी अलमारी का लॉक
ग्वालियर में एक ठेकेदार के सूने घर के ताले चटका कर चोर नगदी-गहने ले गए। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के 218 मॉडल टाउन के पास की है। घटना का पता उस समय चला जब पीड़ित वापस आया। घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था।
.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अब चोरों का पता लगाने के लिए आस-पास लगे CCTV खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र के 218 मॉडल टाउन के पास रहने वाले संजय सिंह तोमर, पुत्र नारायण सिंह तोमर रेलवे में पार्सल विभाग में ठेकेदार हैं।
दो दिन पहले वह घर पर ताला डाल कर ड्यूटी पर गए थे। ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने दोस्त के घर डीआरपी लाइन चले गए। इसी बीच सूना घर देखकर चोरों ने धावा बोला और नगदी के साथ ही दो सोने की चेन, एक अंगूठी, एक मंगल सूत्र और चांदी के सिक्के पार ले गए।
#गवलयर #म #रलव #ठकदर #क #घर #चर #तल #तड़कर #कश #और #गहन #ल #गए #तलश #म #CCTV #खगल #रह #पलस #Gwalior #News
#गवलयर #म #रलव #ठकदर #क #घर #चर #तल #तड़कर #कश #और #गहन #ल #गए #तलश #म #CCTV #खगल #रह #पलस #Gwalior #News
Source link