ग्वालियर में एक विधवा महिला ने कैटरर्स (हलवाई) पर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपी ने महिला को काम दिलाने की बात करने बुलाया था। इसके बाद लंच के लिए स्टेशन बजरिया स्थित एक होटल लेकर पहुंचा।
.
यहां रूम में ले जाकर उसने महिला से गंदी हरकत की। महिला के विरोध करने पर उसे शादी करने का आश्वासन दिया। घटना सात दिन पहले स्टेशन बजरिया की है। पीड़ित महिला ने रविवार को मामले की शिकायत पड़ाव थाने में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
30 वर्षीय महिला ने पड़ाव थाने पर की गई शिकायत में बताया कि वह घरों में काम कर अपना और अपने बच्चों पालन-पोषण करती है। पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। कुछ समय से वह खिड़की वाला मोहल्ला स्थित सरकारी स्कूल के पास रहने वाले कैटरर्स आकाश के साथ शादी-पार्टी में काम कर रही है।
कुछ दिन पहले आकाश ने उसे काम की बात करने के लिए हजीरा बुलाया था। हजीरा से आकाश उसे अपने साथ स्टेशन बजरिया स्थित एक होटल में खाना खिलाने के बहाने लेकर पहुंचा। इसके बाद वह उसे लेकर एक कमरे में ले गया। वहां पर पहुंचते ही वह उसके साथ गलत हरकत करने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। फिर भी उसने विरोध किया, लेकिन आरोपी ने बदनाम करने की धमकी दी और दुष्कर्म किया।
महिला चुप रही तो आरोपी करने लगा ब्लैकमेल घटना के बाद महिला बदनामी के डर से चुप रही। इसके चलते आरोपी उसे फोटो और वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। परेशान होकर महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
#गवलयर #म #वधव #महल #स #दषकरम #कटररस #न #कम #दन #क #बहन #हटल #म #क #हरकत #पड़त #चप #रह #त #बलकमल #करन #लग #Gwalior #News
#गवलयर #म #वधव #महल #स #दषकरम #कटररस #न #कम #दन #क #बहन #हटल #म #क #हरकत #पड़त #चप #रह #त #बलकमल #करन #लग #Gwalior #News
Source link