0

ग्वालियर में शादी समारोह में युवक ने की फायरिंग: मैरिज गार्डन में रिवाल्वर फायर करते VIDEO आया सामने, तलाश में जुटी पुलिस – Gwalior News

शादी समारोह का फायरिंग करने का वीडियो

ग्वालियर में शादियों के सीजन में लगातार हर्ष फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। फायरिंग का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें एक युवक शादी समारोह में रिवाल्वर से फायरिंग करता नजर आ रहा है।

.

घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित एक मैरिज गार्डन की बताई जा रही है। फायरिंग का वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंचा है, पुलिस अधिकारियों ने VIDEO के आधार पर फायरिंग करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही युवक को तलाश कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

2 सेकेंड के वीडियो में फायरिंग करता दिखा युवक वीडियो ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के किसी मैरिज गार्डन का बताया जा रहा है। इसमें रात के समय एक युवक रिवाल्वर से फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो 2 सेकेंड का है। फायरिंग का वीडियो मंगलवार को सामने आश है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि वीडियो से गोली चलाने वाले की पहचान करेंगे। हालांकि उनका कहना है कि यह अभी तय नहीं है कि वीडियो कितना पुराना है और कहां का है। उसमें दिख रहे युवक की पहचान की जा रही है।

पुलिस ने लगाया है हर्ष फायर पर बैन किसी भी शादी समारोह और कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध है। खुलेआम भीड़ के बीच फायरिंग करने से गंभीर हादसा हो सकता है। यह गोली किसी भी पाइप से टकराकर किसी को भी लग सकती है। हर साल हर्ष फायर में कई जान जाती हैं। पूरे प्रदेश में हर्ष फायरिंग के सबसे ज्यादा मामले ग्वालियर-चंबल अंचल के 8 जिलों विशेषकर भिंड, मुरैना और ग्वालियर में आते हैं। हर साल आधा दर्जन से ज्यादा लोग हर्ष फायरिंग में घायल होते हैं।

#गवलयर #म #शद #समरह #म #यवक #न #क #फयरग #मरज #गरडन #म #रवलवर #फयर #करत #VIDEO #आय #समन #तलश #म #जट #पलस #Gwalior #News
#गवलयर #म #शद #समरह #म #यवक #न #क #फयरग #मरज #गरडन #म #रवलवर #फयर #करत #VIDEO #आय #समन #तलश #म #जट #पलस #Gwalior #News

Source link