0

ग्वालियर में सर्दी के तीखे तेवर: हार्ट अटैक के पांच दिन में 102 मरीज सामने आए, 3 मरीजों की हुई मौत, अस्पताल में बेड हुए फुल – Gwalior News

कार्डियोलॉजी विभाग में वार्ड के बाहर गैलरी में इलाज कराने पर विवश मरीज, इससे यह पता चलता है कि मरीजों की संख्या कैसे बढ़ रही है।

ग्वालियर में भीषण सर्दी के चलते हार्ट अटैक व हृदय संबंधी बीमारी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। शहर के दो प्रमुख अस्पतालों में नए साल के 5 दिन में हार्ट अटैक के 102 मरीज भर्ती हुए जिसमें से दो मरीजों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़

.

ग्वालियर का कार्डियोलॉजी विभाग, जेएएच

सीजन का सबसे घना कोहरा दृश्यता 15 मीटर रही

कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत रस्तोगी का कहना है कि जिन लोगों को हृदय संबंधी बीमारी है, 65 साल से अधिक उम्र के लोग इस मौसम में विशेष सावधानी बरतें। धूप निकलने पर ही घर से निकलें और रात में यात्रा नहीं करें। उन्होंने ने बताया कि सर्दी बढ़ने के कारण सबसे अधिक हृदयाघात के जो मामले आ रहे हैं उनकी संख्या सुबह 4 बजे से 8 बजे के बीच अधिक है। जब तक यह कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। तब तक जिम और सुबह का टहना बंद कर देना चाहिए। ब्लडप्रेशर और शुगर के मरीज नियमित चेकअप कराएं।

एक्सपर्ट की राय न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश उदैनिया का कहना है कि ब्रेन अटैक पहले बुजुर्गो की बीमारी मानी जाती थी, लेकिन अब युवाओं में भी ब्रेन अटैक के मामले आ रहे हैं। युवाओं में ब्रेन अटैक का कारण लाइफ स्टाइल है। जिसमें फास्ट फूड, जंक फूड, स्मोकिंग और मोटापा है। युवाओं में खून गाढ़ा होने की शिकायत ज्यादा आ रही है। इस कारण युवाओं में यह ब्रेन अटैक ज्यादा देखने को मिल रहा है।

ठंड में यह रखे सावधानियां

• शरीर के एक भाग में कमजोरी आती है या काम करना बंद कर देता है।

• जुबान, कदम लड़‌खड़ाने लगते हैं।

• अचानक बेहोशी आ सकती है।

• बहुत तेज सिरदर्द हो सकता है।

• हाथ, पैर आदि उठाने में कोई परेशानी हो सकती है।

इन चीजों का खान पान में करें परहेज

• ज्यादा वजन है तो कम करें।

• तेल के पदार्थ नहीं खाएं। नमक पांच ग्राम से भी कम खाएं।

वीपी के मरीज क्या करें

दिमाग की नसें फट जाती हैं। समय से इलाज न मिलने से मरीज कोमा में भी जा सकता है। ऐसा होने पर दिमाग को आक्सीजन व ब्लड की आपूर्ति नहीं हो

• ठंड के मौसम में सुबह बाहर नहीं निकलें, गर्म कपड़े पहने रहें।

• ज्यादा से ज्यादा धूप में रहें।

• ठंडा पानी नहीं पीएं।

• गुनगुने पानी से स्नान करें।

• डाक्टर की सलाह पर ही दवा खाएं।

7 जनवरी से रात के तापमान में और गिरावट आएगी

बता दें कि रविवार को सीजन का सबसे घना कोहरा रहा था। दृश्यता 15 से 50 मीटर के बीच रही। वहीं सीजन में पहली बार दिन का पारा 17.5 डिग्री पर आया है। इससे पहले 31 दिसंबर को सबसे कम अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री दर्ज हो चुका है। ग्वालियर मौसम विज्ञापन हुकुम सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इससे रात का पारा सामान्य से ऊपर चल रहा है। जबकि दिन का पारा सबसे कम। अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री दर्ज किया वहीं न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया। वही सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया गया है।

#गवलयर #म #सरद #क #तख #तवर #हरट #अटक #क #पच #दन #म #मरज #समन #आए #मरज #क #हई #मत #असपतल #म #बड #हए #फल #Gwalior #News
#गवलयर #म #सरद #क #तख #तवर #हरट #अटक #क #पच #दन #म #मरज #समन #आए #मरज #क #हई #मत #असपतल #म #बड #हए #फल #Gwalior #News

Source link