सोशल मीडिया पर कट्टे के साथ फोटो डालने वाले युवक का फोटो
ग्वालियर में सोशल मीडिया पर देसी कट्टे के साथ फोटो डालना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कट्टा जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर उससे कट्टा बेचने वाले की जानकारी जुटा रही है। पुलिस अफसरों का मानना
.
ग्वालियर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि विनय पुत्र कमल किशोर जोशी नाम का युवक सोशल मीडिया पर कट्टे के साथ फोटो शेयर कर रहा है। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक कमल परिहार, आशाराम पटेल, जनक सिंह, शिव सिंह, वीर बहादुर को तस्दीक के लिए पहुंचाया।
पुलिस ने संदेही की तलाश की तो पता चला कि संदेही लधेड़ी सरकारी अस्पताल के पास खड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ा,तो तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fin-gwalior-a-man-posted-a-photo-with-a-gun-on-social-media-and-was-arrested-134037117.html
#गवलयर #म #सशल #मडय #पर #कटट #लकर #फट #डल #गरफतर #यवक #क #पस #स #कटट #भ #बरमद #बचन #वल #क #बर #म #पछतछ #कर #रह #पलस #Gwalior #News