आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ग्वालियर में शादी का झांसा देकर एक कोचिंग संचालक ने शिक्षिका से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उसके फोटो और VIDEO वायरल करने की धमकी देकर किया शारीरिक शोषण। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के एक निजी कोचिंग की है।
.
जब शिक्षिका ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उससे नकली शादी कर उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। घटना का पता चलते ही पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हजीरा थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह सेंगर ने बताया कि, 23 वर्षीय एक युवती पेशे से शिक्षिका है। वह बच्चों को प्राइवेट कोचिंग देती है। दो साल पहले वह एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाती थी। जहां पर कोचिंग संचालक यशराज बिठुआ से कोचिंग में पढ़ाते-पढ़ाते दोस्ती हुई और उनके बीच प्रेम हो गया। इसी बीच यशराज बिठुआ ने उसे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने विरोध किया, लेकिन वह नहीं माना। साथ ही उसके फोटो और वीडियो बना लिए।
शादी का दबाव बनाया, तो किया शादी का ढोंग
शिक्षिका ने पुलिस अफसरों को बताया कि, जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी उसे एक मकान में ले गया और उसके साथ शादी की एक्टिंग की। जब उसने प्रमाण-पत्र मांगा तो वह उसे प्रमाण-पत्र नहीं दे सका। जब पीड़िता ने शादी होने के बाद उसे अपने साथ अपने घर ले जाने की जिद की तो आरोपी उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी।
शादी वाले फोटो सोशल मीडिया पर किए वायरल
कुछ दिन पहले आरोपी ने शिक्षिका व उसकी फेक शादी वाले फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जब शिक्षिका की बदनामी हुई तो वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया
पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
#गवलयर #म #सल #क #शकषक #स #रप #वरध #करन #पर #द #धमक #आरप #गरफतर #Gwalior #News
#गवलयर #म #सल #क #शकषक #स #रप #वरध #करन #पर #द #धमक #आरप #गरफतर #Gwalior #News
Source link