ग्वालियर में एक रिटायर्ड तहसीलदार के साथ एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का मामला सामने आया है। दो युवकों ने बुजुर्ग तहसीलदार का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 59 हजार 900 रुपए निकाल लिए।
.
घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के उरवाई गेट स्थित एसबीआई एटीएम में हुई। 71 वर्षीय अशोक कुमार भटनागर 10 हजार रुपए निकालने एटीएम पहुंचे थे। वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने उन्हें चकमा दिया।
भटनागर जब एटीएम में पैसे निकालने की कोशिश कर रहे थे, तब युवकों ने उन्हें कैंसिल बटन दबाने को कहा। इस दौरान एक युवक ने चालाकी से उनका कार्ड बदल दिया। बुजुर्ग को धोखे का तब पता चला जब वे शॉपिंग के लिए गए और कार्ड स्वाइप करने पर वह अन ऑथराइज्ड दिखाया।
पीड़ित ने तुरंत एटीएम बूथ पर जाकर युवकों की तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले। घर पहुंचकर मोबाइल चेक किया तो पता चला कि खाते से रुपए निकल चुके हैं। उन्होंने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बुधवार को अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
#गवलयर #म #ATM #पर #रटयरड #तहसलदर #स #ठग #यवक #न #करड #बदलकर #खत #स #नकल #हजर #रपए #ससटव #स #तलश #जर #Gwalior #News
#गवलयर #म #ATM #पर #रटयरड #तहसलदर #स #ठग #यवक #न #करड #बदलकर #खत #स #नकल #हजर #रपए #ससटव #स #तलश #जर #Gwalior #News
Source link