0

ग्वालियर मेला में सिर्फ झूला सेक्टर में ही रौनक: सैलानी बोले- अभी खाली-खाली लग रहा, व्यापारियों को RTO छूट का इंतजार – Gwalior News

ग्वालियर व्यापार मेला के झूला सेक्टर में सैलानियों की भीड़।

ग्वालियर में लगने वाले व्यापार मेला का शुभारंभ 25 दिसंबर से हो गया है, लेकिन मेला परिसर और पार्किंग अभी खाली-खाली नजर आ रही है। मेला में सिर्फ झूला सेक्टर ही है। जहां चहल-पहल और रौनक नजर आ रही है। इसके अलावा एक भी सेक्टर ऐसा नहीं है। जहां मेला जैसा ल

.

जिला प्रशासन और मेला प्रबंधन लाख कोशिशों के बाद भी 25 दिसंबर से जोर-शोर से मेला का संचालन नहीं कर सका है। मेला में आने वाले सैलानियों का कहना है कि सिर्फ झूला सेक्टर में ही रौनक है और अन्य सेक्टर खाली पड़े हैं। सैलानियों का कहना है कि नए साल के पहले सप्ताह तक मेला अपने शबाब पर आ जाएगा। दूसरी ओर ऑटो मोबाइल कारोबारियों को RTO छूट का इंतजार है।

झूला सेक्टर में रौनक है। शनिवार को काफी संख्या में सैलानी पहुंचे।

ग्वालियर व्यापार मेला 25 फरवरी तक चलेगा। झूला सेक्टर में सभी झूले लग गए हैं और सैलानी यहां पहुंचकर मेला को एंजॉय कर रहे हैं। यहां खान पान के स्टॉल भी धीरे-धीरे सजने लगे हैं। अभी मेला पहुंचने वाले सैलानी इसी सेक्टर में घूम रहे हैं। मेला प्रबंधन से पता लगा है कि मेला का औपचारिक शुभारंभ नए साल मतलब जनवरी 2025 के पहले सप्ताह तक हो सकता है। सीएम डॉ. मोहन यादव के आने की संभावना है। अभी यह शुभारंभ कार्यक्रम 2 या जनवरी को होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद सात दिन का राष्ट्रीय शोक है।

शिल्प बाजार में आए कई शहरों के कलाकार

मेला पहुंचे सैलानियों ने शनिवार को शिल्प बाजार घूमा है। शिल्प बाजार में गुजरात, मेरठ, हाथरस, जयपुर, सहारनपुर, दिल्ली, आगरा, उज्जैन, चंदेरी, भोपाल, बिजनौर, बाड़मेर, राजकोट, भदोई, असम, आदि के व्यापारी आए हैं। शिल्प बाजार में इन्होंने कपड़ों, लेदर का सामान, फार्मेसी और आयुर्वेदिक मेडिसिन, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, आर्टिफिशियल फ्लावर और लकड़ी के फर्नीचर आदि की दुकानें सजा रखी हैं।

ग्वालियर व्यापार मेला में सिर्फ झूला सेक्टर ही है। जहां चहल-पहल और रौनक नजर आ रही है।

ग्वालियर व्यापार मेला में सिर्फ झूला सेक्टर ही है। जहां चहल-पहल और रौनक नजर आ रही है।

मेला में जल्द दुकानें लगाने की चेतावनी

ग्वालियर मेला में दुकान आवंटित कराकर निर्धारित समय पर दुकान न लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ मेला प्राधिकरण सख्त हो गया है। व्यापारियों को द्वारा जल्द यदि दुकान तैयार नहीं की गईं तो उनके आवंटन निरस्त करने के लिए भी विचार किया जा रहा है। शनिवार को संभागीय आयुक्त ने मेला का निरीक्षण कर बैठक भी ली है। बैठक में मेला के विस्तार और प्रचार पर बात की गई है। साथ ही मेला के औपचारिक शुभारंभ पर भी चर्चा की गई है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fgwalior-fair-only-jhula-sector-is-full-of-excitement-134202308.html
#गवलयर #मल #म #सरफ #झल #सकटर #म #ह #रनक #सलन #बल #अभ #खलखल #लग #रह #वयपरय #क #RTO #छट #क #इतजर #Gwalior #News