ग्वालियर मेला में पहले रविवार को उमड़े सैलानी।
ग्वालियर के व्यापार मेले का पहला रविवार व्यापारियों के चेहरे पर खुशी लेकर आया है। शाम के बाद सैलानियों की भीड़ देखकर व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। रात तक मेला के झूला सेक्टर में चहल-पहल नजर आई है। मेला पहुंचने वालों ने अलग-अलग झूलाें का आनंद लिया है।
.
इस बार कई तरह के खास झूले लगे हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। मेला पहुंचने वालों का कहना है कि मेला अभी पूरी तरह नहीं लगा है, लेकिन झूला सेक्टर में पूरी रौनक बरकरार है। उम्मीद जताई है कि अगले रविवार तक पूरा मेला अपने पुराने शबाब पर आ जाएगा।
25 फरवरी तक चलेगा मेला
ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ 25 दिसंबर को हो गया है, जो 25 फरवरी तक चलेगा। शुभारंभ के बाद 29 दिसंबर को पहला रविवार रहा है। रविवार को व्यापारियों को मेले में ज्यादा चहल-पहल की आशा रहती है। व्यापारियों की आशा को शहर के लोगों ने निराशा में नहीं बदला है। स्कूलों, दफ्तरों में छुट्टी का पूरा असर मेला में आने वाले सैलानियों की संख्या में दिखा है।
रविवार दोपहर 12 बजे के बाद मेला में लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था। शाम 6 बजे के बाद मेला के झूला सेक्टर में भीड़ बढ़ने लगी थी। अभी मेला अपने पूरे वैभव पर नहीं आया है, लेकिन झूला सेक्टर मेला घूमने आने वालों के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां मेला घूमने आने वाले निराश भी नहीं हो रहे हैं।
इस बार कई तरह के खास झूले लगे हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
सर्द रात में सॉफ्ट और पापड़ का लिया लुत्फ
मेला पहुंचने वाले लोगों ने सर्द रात के बाद भी मेला में एन्जॉय किया है। सर्द हवा के बीच कोई सॉफ्टी के अलग-अलग फ्लेवर का आनंद लेता दिखा तो कोई हापड़ के पापड़ खाता हुआ नजर आया है। झूला सेक्टर के बाद खानपान सामग्री के सेक्टर भी पूरी लग चुके हैं।
इलेक्ट्रॉनिक व ऑटो मोबाइल सेक्टर पड़ा खाली
पहले रविवार को ग्वालियर मेला घूमने पहुंचे सैलानियों ने झूला सेक्टर पहुंचकर जमकर लुफ्त उठाया है, लेकिन जब वह अन्य सेक्टर पहुंचे तो वहां अभी शोरूम बनकर भी तैयार नहीं हुए हैं। विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर और ऑटो मोबाइल सेक्टर अभी पूरी तरह खाली पड़े हैं। मेला प्रबंधन लगातार चेतावनी दे रहा है कि मेला में जिन लोगों को दुकानें आबंटित हुई हैं वह जल्द से जल्द अपने प्रतिष्ठान तैयार कर लें।
शिल्प बाजार में भी बढ़ गई रौनक
मेला पहुंचे सैलानियों ने रविवार को शिल्प बाजार घूमा है। शिल्प बाजार में गुजरात, मेरठ, हाथरस, जयपुर, सहारनपुर, दिल्ली, आगरा, उज्जैन, चंदेरी, भोपाल, बिजनौर, बाड़मेर, राजकोट, भदोई, असम के व्यापारी आए हैं। शिल्प बाजार में इन्होंने कपड़ों, लेदर का सामान, फार्मेसी और आयुर्वेदिक मेडिसिन, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, आर्टिफिशियल फ्लावर और लकड़ी के फर्नीचर आदि की दुकानें सजा रखी हैं।
झूला सेक्टर में अच्छी रौनक
- ग्वालियर के नीरज कुमार ने दैनिक भास्कर को बताया कि रविवार को वह मेला घूमने आए हैं। ठीक ठाक भीड़ है। अभी तक मेला की शुरुआत है, लेकिन अभी पूरा मेला खाली है, लेकिन झूला सेक्टर में अच्छी रौनक नजर आ रही है। जल्द पूरा मेला भी अपने रूप में आ जाएगा।
- इंदौर आए व्यापारी राजेश गोयल ने बताया कि अभी मेला में उतना उत्साह नहीं है, लेकिन व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें जमा रहे हैं। आज सैलानियों की संख्या ज्यादा रही है। आठ से दस दिन में मेला अपने रंग में आ जाएगा।
#गवलयर #मल #क #फरसट #सड #सलनय #स #गलजर #शम #क #बद #बढ़ #भड़ #खल #वयपरय #क #चहर #Gwalior #News
#गवलयर #मल #क #फरसट #सड #सलनय #स #गलजर #शम #क #बद #बढ़ #भड़ #खल #वयपरय #क #चहर #Gwalior #News
Source link