0

ग्वालियर मेले में उमड़ी सैलानियों की भीड़: झूला सेटर में मस्ती और जायकों का लिया आनंद; दोपहर में ही सभी पार्किंग हो गई फुल – Gwalior News

ग्वालियर मेला के झूला सेंटर में सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा था।

ग्वालियर सिंधिया व्यापार मेले में रविवार को बड़ी संख्या में सैलानी मेला देखने पहुंचे हैं। यह मेला का तीसरा और नए साल का दूसरा रविवार था। छुट्‌टी होने और रात को बारिश के बाद ठंड कम होने के चलते मेला में सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा था। मेला में लोगों की

.

मेला पहुंचे सैलानियों ने विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद लिया। 360 डिग्री झूला सभी का पसंदीदा झूला बना हुआ है। वहीं खान-पान की दुकानों पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। मेला की भीड़ को देखते हुए व्यापारी खुश नजर आए। साथ ही मेला प्रबंधन भी अब खुश नजर आ रहा है, क्योंकि मेला अपने रंग में लौट चुका है।

ग्वालियर मेला में इस समय रौनक नजर आ रही है।

ऑटो मोबाइल सेक्टर की रौनक गायब, नोटिफिकेशन का इंतजार

मेला देखने आने वाले सभी सेक्टर में घूम रहे हैं, लेकिन ऑटोमोबाइल सेक्टर में आने वाले अभी भी उदास नजर आ रहे हैं। अभी तक ऑटोमोबाइल सेक्टर में रौनक नजर नहीं आ रही है। वाहनों की खरीद पर पंजीयन और रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट के प्रस्ताव को सीएम सैद्धांतिक मंजूरी तो दे चुके हैं, लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। आदेश नहीं आने के कारण बुकिंग करने वाले कस्टमर डिलीवरी के लिए दिन का इंतजार कर रहे हैं। दो दिन बाद मंगलवार को कैबिनेट की बैठक है, जिसके बाद यह आदेश आने की पूरी संभावना है।

प्रदर्शनियां सैलानियों को आ रहीं पसंद इस साल मेला में पिछली साल की तुलना में कहीं अधिक विभागीय प्रदर्शनियां लगाई गई है। जिन्हें देखने रविवार को बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। मेले में इस साल जनसंपर्क, कृषि विपणन बोर्ड, पशुपालन, औद्योगिक विकास केन्द्र, नगर निगम, पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, उद्यान, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, मत्स्योद्योग व कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनियां लगाईं गईं हैं। इनके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला बाल कल्याण स्वास्थ्य शिक्षा प्रसार समिति, शारदा महिला मण्डल, एक देश एक आवाज इत्यादि संस्थाओं द्वारा भी अपनी-अपनी प्रदर्शनी गई है। सैलानियों ने प्रदर्शनी देखने के साथ-साथ शासन की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी भी ले रहे हैं।

रंगमंच व कला मंच पर हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्वालियर व्यापार मेले में हर साल की तरह इस साल भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। युवा उत्सव के तहत मेले में कला रंगमंच पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही है। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे रहे हैं।

#गवलयर #मल #म #उमड़ #सलनय #क #भड़ #झल #सटर #म #मसत #और #जयक #क #लय #आनद #दपहर #म #ह #सभ #परकग #ह #गई #फल #Gwalior #News
#गवलयर #मल #म #उमड़ #सलनय #क #भड़ #झल #सटर #म #मसत #और #जयक #क #लय #आनद #दपहर #म #ह #सभ #परकग #ह #गई #फल #Gwalior #News

Source link