0

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हुई मारपीट: टीटीई ने एयरफोर्स जवान को रिजर्वेशन में सीट देने से मना किया तो पीटा, सिर फोड़ा – Gwalior News

भोपाल एक्सप्रेस में सफर कर रहे एयरफोर्स जवान व टीटीई के बीच रविवार तड़के 3:50 बजे जमकर मारपीट हुई। टीटीई बृजेश नारायण खरे का का सिर फट गया एयरफोर्स का जवान महेश शर्मा भोपाल से निजामुद्दीन की यात्रा जनरल टिकट लेकर रिजर्वेशन कोच एस-1 में यात्रा कर रहा थ

.

इसको लेकर टीटीई और जवान के मुंहवाद हो गया। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर टीटीई प्लेटफार्म पर उतरने तो जवान महेश ने मारपीट कर दी, जिससे टीटीई का सिर फट गया। टीटीई का बैग जवान भागने लगा। टीटीई के चिल्लाने पर रेलवे कर्मचारियों ने जवान को पकड़ लिया।

टीटीई बोला– एयरफोर्स जवान ने मुझे पीटा; जीआरपी ने 7.30 घंटे बाद दर्ज की FIR, मुझ पर भी केस दर्ज किया

टीटीई बृजेश नारायण खरे ने कहा कि एयरफोर्स का जवान महेश शर्मा भोपाल से निजामुद्दीन के लिए भोपाल एक्सप्रेस के एस-1 कोच में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर रहा था। मैंने उससे कहा आप जनरल कोच में चले जाएं या फिर डिफरेंस टि​कट (रिजर्वेशन चार्ज) बनवा लीजिए।

बीना के बाद महेश मुझसे बार-बार कहने लगा कि पैसे लो और सीट दे दो। मैंने मना किया तो ग्वालियर रेलवे स्टेशन में महेश ने मुझसे मारपीट की। पीछे से कुछ मार दिया, जिससे मेरा सिर फट गया। जीआरपी ने 7.30 घंटे बाद महेश पर एफआईआर की। इस दौरान 6 घंटे तक मुझे थाने में बैठाकर रखा।

तड़के 3:50 बजे की घटना

हबीबगंज से आने वाली भोपाल एक्सप्रेस तड़के 3:50 बजे ग्वालियर पहुंची थी। टीटीई जैसे ही प्लेटफार्म पर उतरा। एयरफोर्स जवान ने मारपीट कर दी। जीआरपी व आरपीएफ के जवान दोनों ही प्लेटफार्म से गायब मिले। -शेष पेज 7 पर

टीटीई मेडिकल कराने गया टीटीई व जवान ने दोनों एक-दूसरे के खिलाफ जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई है। टीटीई मेडिकल कराने गया था व प्रक्रिया पूरी करने में समय लगा। जिस कारण 7.30 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की। -एमआर जमरे, एसआई, जीआरपी थाना

#गवलयर #रलव #सटशन #पर #हई #मरपट #टटई #न #एयरफरस #जवन #क #रजरवशन #म #सट #दन #स #मन #कय #त #पट #सर #फड़ #Gwalior #News
#गवलयर #रलव #सटशन #पर #हई #मरपट #टटई #न #एयरफरस #जवन #क #रजरवशन #म #सट #दन #स #मन #कय #त #पट #सर #फड़ #Gwalior #News

Source link