ग्वालियर व्यापार मेले में ऑफलाइन दुकानों के आवंटन में धांधली का मामला उजागर होने के बाद अब प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। प्रशासन ने मेले में अगले वर्ष दुकानों का आवंटन ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। अपर कलेक्टर एवं मेला अधिकारी टीएन सिंह की अध्यक्षता
.
सॉफ्टवेयर के निर्माण के बाद आगामी वर्षों में देशभर के दुकानदार मेले में अपनी दुकानें लगा सकें, इस उद्देश्य से दुकानों का आवंटन भी ऑनलाइन होगा। मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने मेला 25 फरवरी को समाप्ति के अवसर पर आयोजन के संबंध में भी आवश्यक सुझाव दिए। साथ ही मेला परिसर में वर्ष भर गतिविधियां हों, इस पर भी चर्चा की गई।
मेले में स्थित फैसिलिटेशन सेंटर के उन्नयन के संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि आगामी मेले में सभी व्यवस्थाओं के लिएे मेला प्राधिकरण समय रहते टेंडरिंग प्रक्रिया पूर्ण करें ताकि मेला समय पर शुरू हो सके।
#गवलयर #वयपर #मल.. #अगल #वरष #स #मल #म #ऑनलइन #हग #दकन #क #आवटन #Gwalior #News
#गवलयर #वयपर #मल.. #अगल #वरष #स #मल #म #ऑनलइन #हग #दकन #क #आवटन #Gwalior #News
Source link