ग्वालियर में 14 जनवरी संक्रांति के मौके पर ग्वालियर व्यापार मेला में वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट का नोटिफिकेशन आने के दूसरे दिन गुरुवार को रात 11 बजे तक 573 कार और 141 दोपहिया वाहन बिके हैं।
.
जिसमें सबसे महंगी कार एक्सयूवी टॉप मॉडल 21 लाख रुपए बेची गई है। जिस पर खरीदने वाले को रोड टैक्स पर लगभग 1.70 लाख रुपए की बचत हुई है। पहले दिन दो घंटे में 53 कार व 7 दोपहिया वाहन बिके थे। दूसरे दिन ऑटोमोबाइल सेक्टर में रौनक नजर आई है।
बुलट बाइक खरीदते हुए कस्टमर
ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसंबर से शुरू हो गया है। मेला में वाहन खरीद पर रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट का फरमान देर से आया है। 14 जनवरी को केबिनेट बैठक में मोहर लगते ही नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसके बाद से पहले से तैयार ऑटोमोबाइल कारोबारी व परिवहन विभाग ने बिना देर किए एक दिन बाद ही 50 फीसदी रोड टैक्स छूट के साथ वाहन की खरीद शुरू कर दी है। नोटिफिकेशन देर से ही सही पर जारी होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम आ गया है।
चार महीने पहले की थी बुकिंग, मेला से मिली 1.90 लाख रुपए की छूट
ग्वालियर में मेला में वाहन लेने पहुंचे रामनिवास ने चार महीने पहले एक्सयूवी कार बुक की थी। छूट मिलते ही पहले दिन उन्होंने अपनी ड्रीम कार की बुकिंग ली है। उन्होंने कार का 19 लाख रुपए का मॉडल खरीदा है। जिसमें उनको 1 लाख 90 हजार रुपए का फायदा मिला है। रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट मिलने पर उनका चेहरा खिल उठा है। यह उनकी पहली पहली कार खरीदी है। साथ ही देर शाम आरटीओ कार्यालय में सत्यापन हो गया। वहीं मेले में लगभग 9 लाख रुपए कीमत की कार लेने वाले अजय का कहना था कि रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट मिलने के कारण उसे 36 हजार रुपए का फायदा हुआ है। 2 माह पहले कराई बुकिंग, पहले दिन ही ली डिलीवरी मेले से पहले ही दिन नई कार की डिलीवरी लेने वाले गोलपहाड़िया, अयोध्या नगरी निवासी आकाश राठौर भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि नवंबर में कार की बुकिंग कराई थी। कार का पूरा पेमेंट पहले ही कर चुके हैं, केवल आरटीओ छूट के लिए रुके हुए थे। ऐसे में आज कार लेने पहुंच गए। उत्साह ऐसा था कि उन्होंने पिता, चाचा व दादा को भी ग्राम सिमरिया, घाटीगांव से बुला लिया था। मेला में रोड अक्स में 50 फीसदी छूट पाकर पूरा परिवार खुश है। नोटिफिकेशन के एक दिन बाद शुरू हुई वाहनों की बिक्री परिवहन विभाग के आदेश के सिर्फ दिन बाद आखिर मेले में रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट के साथ वाहनों की बिक्री बुधवार से शुरू हो गई। मेले में पहले दिन बुधवार को दो घंटे और दूसरे दिन गुरुवार को कुल 626 कार व 148 दो पहिया वाहन बिके। ऐसे वाहनों का सत्यापन आरटीओ कार्यालय में शाम 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक किया गया। पहले दिन ही मेले में वाहन खरीदने वाले व सत्यापन कराने वालाें की भीड़ लगी रही।
#गवलयर #वयपर #मल #ऑटमबइल #सकटर #म #लट #रनक #रड #टकस #छट #क #घषण #क #दसर #दन #कर #दपहय #वहन #बक #Gwalior #News
#गवलयर #वयपर #मल #ऑटमबइल #सकटर #म #लट #रनक #रड #टकस #छट #क #घषण #क #दसर #दन #कर #दपहय #वहन #बक #Gwalior #News
Source link