मेला में साल के पहले मंगलवार को भी जमकर भीड़ रही है।
ग्वालियर के व्यापार मेले में नए साल 2025 का पहला मंगलवार व्यापारियों के चेहरे पर खुशी लेकर आया है। शाम के बाद सैलानियों की भीड़ देखकर व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। रात तक मेले के झूला सेक्टर में चहल-पहल नजर आई। लोगों ने अलग-अलग झूलों का लुत्फ उठाया, इ
.
सिर्फ ऑटो मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में अभी भी लोगों को शोरूम तैयार होने का इंतजार है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में पंजीयन शुल्क व रोड टैक्स पर 50% छूट प्रस्ताव पर मंगलवार को सीएम ने भोपाल बैठक में सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अब दो से तीन दिन में आदेश आ सकता है, जिसके बाद ऐतिहासिक मेला अपने पूरे शबाब पर होगा।
मेला का झूला सेक्टर में नए-नए झूले सैलानियों काे लुभा रहे।
अभी तक औपचारिक शुभारंभ का नहीं आया कार्यक्रम
ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ 25 दिसंबर को हो गया है, जो 25 फरवरी तक चलेगा। शुभारंभ के बाद नए साल 2025 का यह आज पहला मंगलवार रहा है। रविवार के साथ मंगलवार को व्यापारियों को मेले में सैलानियों की ज्यादा चहल-पहल की आशा रहती है। व्यापारियों की आशा को शहर के लोगों ने निराशा में नहीं बदला है।
मंगलवार को अच्छी तादाद में लोगों ने मेला का रुख किया है। मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद मेला में लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था। शाम 6 बजे के बाद मेला के झूला सेक्टर में भीड़ बढ़ने लगी थी। अब झूला सेक्टर के अलावा अन्य सेक्टर में भी सैलानियों की संख्या देखकर व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं।
सर्द रात में सॉफ्टी, पापड़ व खजला का लिया लुत्फ
मेला पहुंचने वाले लोगों ने सर्द रात के बाद भी मेला में इंजॉय किया है। सर्द हवा के बीच कोई सॉफ्टी के अलग-अलग फ्लेवर का आनंद लेता दिखा तो कोई हापुड़ के पापड़ और खजला खाता हुआ नजर आया है। झूला सेक्टर के बाद खानपान सामग्री के सेक्टर भी पूरी तरह सैलानियों से गुलजार नजर आए हैं।
इलेक्ट्रॉनिक व ऑटो मोबाइल सेक्टर पड़ा खाली
पहले मंगलवार को ग्वालियर मेला घूमने पहुंचे सैलानियों ने झूला सेक्टर पहुंचकर जमकर लुत्फ उठाया है, लेकिन जब वह ऑटो मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर पहुंचे तो वहां अभी शोरूम बनकर भी तैयार नहीं हुए हैं। विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर और ऑटो मोबाइल सेक्टर अभी पूरी तरह खाली पड़े हैं। मेला में मिलने वाली आरटीओ पर 50 प्रतिशत छूट को लेकर मंगलवार को ही भोपाल में सीएम ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। जल्द आदेश आते ही यह सेक्टर भी गुलजार हाेगा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fgwalior-trade-fair-road-tax-exemption-order-will-come-soon-134254431.html
#गवलयर #वयपर #मल #जलद #आएग #रड #टकस #छट #क #आदश #शम #क #मल #म #सलनय #न #बढ़ई #रनक #वयपरय #क #खल #चहर #Gwalior #News