ग्वालियर व्यापार मेला के 121वें साल में 25 दिसंबर को कन्हैया लोकगीत का भव्य मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में 50 से अधिक गांवों की गायन टोलीयों ने हिस्सा लिया, जिसमें 8 से 10 हजार ग्रामीणों ने उत्साह के साथ अपनी आवाजें मिलाईं।
.
लोकगीतों का यह मुकाबला उस समय ऊंचाई पर पहुंचा जब तारागंज की टोली ने ‘‘कंचन जड़ित रत्न शुभ दान गऊ दान, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, रघुवंशिन के करम खुल जाते’’ सुनाया। मेला मैदान पर मौजूद 8 से 10 हजार श्रोता लोक गायकों का उत्साह बढ़ाते हुए लोगीतों का भरपूर आनंद ले रहे थे।
#गवलयर #वयपर #मल #लकगत #क #मकबल #लकगत #सनन #और #सनन #क #लए #ऐस #भड़ #शयद #ह #आपन #दख #हग #Gwalior #News
#गवलयर #वयपर #मल #लकगत #क #मकबल #लकगत #सनन #और #सनन #क #लए #ऐस #भड़ #शयद #ह #आपन #दख #हग #Gwalior #News
Source link