0

ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसंबर से 25 फरवरी तक: 11 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक स्वीकार की जाएंगी मेले के लिए निविदाएं – Gwalior News

ग्वालियर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला इस साल 25 दिसंबर से शुरू होगा और यह पूरे दो महीने लगेगा। मतलब ग्वालियर मेला 25 दिसंबर से 25 फरवरी तक चलेगा। इसकी घोषणा हो चुकी है। यही कारण है कि व्यापार मेला के लिए

.

संभाग आयुक्त मनोज खत्री मेले की तैयारियों पर खुद नजर रख रहे हैं। संभाग आयुक्त के निर्देश पर मेला की व्यवस्थाओं से संबंधित विभिन्न कार्यों की निविदाएं विधिवत आमंत्रित की जा चुकी हैं। यह सभी निविदाएं पोर्टल https://mptenders.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आमंत्रित की गई हैं।

ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सचिव से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन निविदाएं 11 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती हैं। पोर्टल पर मिली निविदाएं 12 नवम्बर को दोपहर 12 बजे खोली जाएंगी। मेला की व्यवस्थाओं से संबंधित कार्यों के ठेके लेने के इच्छुक व्यक्ति एवं संस्थाएं निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर निविदा की शर्तें उपलब्ध हैं। मेला संबंधी इन व्यवस्थाओं की निविदाएं मांगी ग्वालियर व्यापार मेला में टीन शेड, बैरिकेडिंग, माइक, टेंट, टैक्सी, अस्थायी बिजली फ़िटिंग, सजावट कार्य व सुरक्षा गार्ड व्यवस्था के ठेके के लिए पोर्टल पर निविदाएं अपलोड कर दी गई हैं। इसके अलावा फ्लैक्स प्रिंटिंग कार्य, अस्थायी सीसीटीवी कैमरा, मंच पर प्रकाश व्यवस्था, सम्पूर्ण मेला परिसर की साफ-सफाई, शिल्प बाजार की दुकानें तैयार करने, सीवर संधारण, होर्डिंग, दोपहिया व चार पहिया वाहन पार्किंग, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, परिसरों की साफ-सफाई, पानी की लाइन बिछाने के संबंध में भी निविदाएं पोर्टल पर अपलोड की गई हैं। साथ ही विधिवत विज्ञापन भी प्रकाशित कराया गया है।

104 एकड़ में लगता है व्यापार मेला

ग्वालियर व्यापार मेला की खासियत है कि यह 104 एकड़ में लगता है। यह मेला पहले सागर ताल के पास मैदान में लगता था। पर एक सदी पहले यह वर्तमान मेला मैदान में आया। इस मेला की एक और विशेषता है। यहां मध्य प्रदेश शासन द्वारा वाहन की खरीद पर 50 प्रतिशत की रोड टैक्स छूट मिलती है। इसके चलते मेले में लगने वाला ऑटो मोबाइल सेक्टर अपने आप में खास होता है।

#गवलयर #वयपर #मल #दसबर #स #फरवर #तक #नवबर #क #दपहर #बज #तक #सवकर #क #जएग #मल #क #लए #नवदए #Gwalior #News
#गवलयर #वयपर #मल #दसबर #स #फरवर #तक #नवबर #क #दपहर #बज #तक #सवकर #क #जएग #मल #क #लए #नवदए #Gwalior #News

Source link