भारत सरकार के संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 6 अक्टूबर, 2024 को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना, जौरा के भ्रमण पर रहकर कैलारस को जाने वाली मेमू ट्रैन को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना करेंगे।
.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री सिंधिया 6 अक्टूबर को प्रातः 9:45 बजे ग्वालियर से रवाना होकर पूर्वाह्न 11:45 पर जौरा पहुंचेंगे। जौरा पहुंचकर कैलारस के लिए जाने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वे जौरा से मेमू ट्रेन में भटपुरा तक दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगे। इस दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री ऐदल सिंह कंषाना और मुरैना श्योपुर के सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर उनके साथ रहेंगे।
मंत्री सिंधिया जौरा भटपुरा से दोपहर 1.30 रवाना होकर 2.30 बजे मुरैना कार द्वारा वापस आयेंगे। वे मुरैना में हाउसिंग बोर्ड, गांधी कालोनी और मनोहर नगर गली नं 2 से होने के पश्चात अपराहन 3.40 बजे मुरैना से ग्वालियर के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे ।
#गवलयर #स #कलरस #तक #मम #टरन #क #सचलन #स #कदरय #मतर #जयतरदतय #सधय #दखएग #हर #झड #Morena #News
#गवलयर #स #कलरस #तक #मम #टरन #क #सचलन #स #कदरय #मतर #जयतरदतय #सधय #दखएग #हर #झड #Morena #News
Source link