0

ग्वालियर स्टेशन पर जेबकतरे ने चबाया यात्री का अंगूठा: पर्स चुराकर कर भाग रहा था, दौड़कर पकड़ा को सिर पर मारा कड़ा – Gwalior News

पीड़ित यात्री राजू बाथम का जेबकतरे ने अंगूठा खा लिया।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने जेब काटते हुए एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। इससे बाद उस चोर ने यात्री का अंगूठा अपने दांतों से काटकर उसे चबा लिया और धक्का मारकर वहां से भाग निकला, जिसकी शिकायत पीड़िता ने जीआरपी थाने पहुंचकर पुलिस से की थी, पुल

.

पीड़ित यात्री राजू बाथम ने बताया कि गुरुवार शाम 4:30 बजे डबरा से अपनी मां को देखकर अपने दोस्त छोटू के साथ डबरा रेलवे स्टेशन से ग्वालियर आ रहा था। ट्रेन 5:00 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर थी। ट्रेन से उतरने के बाद ओवर ब्रिज से होते हुए प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचा ही था कि एक शातिर चोर ने जेब काटकर उसका पर्स चुरा लिया।

जैसे ही जेब काटने का पता चला तो दौड़ लगाकर जेब कतरे को पर्स के साथ रुपए गिनते हुए मौके पर ही पकड़ लिया तो वह विवाद करने लगा। उसी दौरान उसके साथ उसके दो से तीन साथी और भी खड़े हुए थे, जब राजू ने उससे अपना पर्स वापस मांगा तो उसने उसके सिर में कड़ा मार दिया। राजू ने उसे जब मारने के लिए अपना हाथ उठाया तो जेब कतरे ने उसके हाथ के अंगूठे को अपने दांतों से काट लिया और चाबकर उसे निगल गया।

#गवलयर #सटशन #पर #जबकतर #न #चबय #यतर #क #अगठ #परस #चरकर #कर #भग #रह #थ #दड़कर #पकड़ #क #सर #पर #मर #कड़ #Gwalior #News
#गवलयर #सटशन #पर #जबकतर #न #चबय #यतर #क #अगठ #परस #चरकर #कर #भग #रह #थ #दड़कर #पकड़ #क #सर #पर #मर #कड़ #Gwalior #News

Source link