0

घने कोहरे के कारण कंटेनर और ट्रक की भिड़ंत: ड्राइवर गंभीर, हाईवे पर तितली चौराहे पर हुआ हादसा – Betul News

कंटेनर की टक्कर से ट्रक आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह कम विजिबिलिटी के चलते वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बीच एक कंटेनर की ट्रक से हुई टक्कर में ट्रक का कर्मचारी घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना तितली चौराहे के पास हुई।

.

बताया जा रहा है कि फोरलेन से नागपुर की ओर जा रहे कंटेनर में पीछे चल रहा ट्रक कम विजिबिलिटी के चलते भिड़ गया, जिससे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के समय ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, इंदौर से रायपुर जा रहा ट्रक क्रमांक mp 09 h 5010 में किशोर अरोड़ा सवार था। सुबह 6 बजे के करीब घना कोहरा था। वह ट्रक लेकर रायपुर जा रहा था। इसी दौरान उसके आगे चल रहे कंटेनर NL 01 AA 1522 के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। कोहरे की वजह से केंटेनर दिखाई नहीं दिया और वह खड़े कंटेनर में जा घुसा। हादसे में ट्रक चालक का भाई हरी अरोड़ा (26) घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है l

#घन #कहर #क #करण #कटनर #और #टरक #क #भडत #डरइवर #गभर #हईव #पर #ततल #चरह #पर #हआ #हदस #Betul #News
#घन #कहर #क #करण #कटनर #और #टरक #क #भडत #डरइवर #गभर #हईव #पर #ततल #चरह #पर #हआ #हदस #Betul #News

Source link