0

घर के बाहर खड़ी बुलेट चोरी का वीडियो: बाइक पर आए दो बदमाश, लॉक तोड़ा …और ले भागे – Gwalior News

ग्वालियर में दो बदमाश घर के बाहर रखी बुलेट चुरा ले गए। इसका वीडियो सामने आया है।

.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों बदमाश एक बाइक पर आते हैं। कुछ मिनट में बुलेट का ताला तोड़कर इसे लेकर भाग जाते हैं। घटना इंदरगंज थानाक्षेत्र स्थित ललितपुर कॉलोनी में सोमवार की है। गाड़ी के मालिक ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की।

घटना सोमवार सुबह 4.30 बजे की है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद जब घटनास्थल के आसपास लगे CCTV चेक किए, तो इसमें बाइक चोरी कर ले जाते दो बदमाश कैद हुए हैं।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस इंदरगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाहा ने कहा…

चोरी की शिकायत मिलने पर थाने का बल मौके पर पहुंचा था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की सर्च की जा रही है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

QuoteImage

#घर #क #बहर #खड़ #बलट #चर #क #वडय #बइक #पर #आए #द #बदमश #लक #तड़ #…और #ल #भग #Gwalior #News
#घर #क #बहर #खड़ #बलट #चर #क #वडय #बइक #पर #आए #द #बदमश #लक #तड़ #…और #ल #भग #Gwalior #News

Source link