देहात थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खजरी के पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव उसके घर के सामने मिला।
.
टीआई गोविंद राजपूत के मुताबिक घटना आज (शनिवार) दोपहर 4 बजे के आसपास की है, प्रवीण पिता भाउराव ठाकरे (41) मृत अवस्था में मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची, शव को पीएम के लिए भेजा है।
उन्होंने बताया कि मामले में हत्या का संदेह जताया गया था लेकिन मौके पर सड़क हादसे के साक्ष्य मिले हैं, इसके चलते यह कहा जा सकता है कि मौत एक्सीडेंट से हुई है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।
घर के सामने पड़ा था, हत्या का जताया गया था संदेह बताया जा रहा है कि प्रवीण का शव अपने घर से चंद कदमों की दूरी पर संदेहास्पद स्थिति में पड़ा था। परिजनों और स्थानीय लोगों ने इसे हत्या होना बताया था।
#घर #क #समन #खन #स #लथपथ #मल #यवक #मत #खजर #पटरल #पप #क #पस #क #ममल #पलस #क #दव #एकसडट #स #गई #जन #Chhindwara #News
#घर #क #समन #खन #स #लथपथ #मल #यवक #मत #खजर #पटरल #पप #क #पस #क #ममल #पलस #क #दव #एकसडट #स #गई #जन #Chhindwara #News
Source link