0

घर में आग, गृहस्थी का सामान बचाने में झुलसे बुजुर्ग: भोपाल में चूल्हे पर पानी गर्म करते समय हुई घटना; एक्टिवा-साइकिल भी जली – Bhopal News

भोपाल के करोंद इलाके स्थित एक घर में बुधवार सुबह आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि एक्टिवा, साइकिल समेत गृहस्थी का सामान जल गया। वहीं, एक बुजुर्ग भी झुलस गए। वे सामान को आग से बचा रहे थे।

.

आग सुबह साढ़े 8 बजे चूल्हे पर पानी गर्म करते समय लगी, जो करीब एक घंटे में काबू आ सकी। फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया, 68 वर्षीय बुजुर्ग प्रेमनारायण हाड़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। करोंद स्थित हाउसिंग पार्क कॉलोनी में वे घर में अकेले ही रहते हैं। सुबह वे चूल्हे पर पानी गर्म कर रहे थे। तभी पास में खड़ी एक्टिवा में आग लग गई और देखते ही देखते घर में फैल गई।

आग से एक्टिवा जलकर खाक हो गई।

सामान न जले, इसलिए बचाने में झुलस गए आग लगते ही उसे बुझाने के लिए बुजुर्ग प्रेमनारायण हाड़ा दौड़ पड़े। इसी दौरान उनके मुंह, हाथ-पैर झुलस गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

कुछ ही देर में घर का सामान जलकर राख हो गया घर में आग लगने की जानकारी मिलने पर कबाड़खाना फायर स्टेशन से दमकलें और निशातपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक आग से सामान राख हो गया था।

आग से झुलसे बुजुर्ग प्रेमनारायण हाड़ा।

आग से झुलसे बुजुर्ग प्रेमनारायण हाड़ा।

ये सामान जल गया एक्टिवा, साइकिल, सोफा, कपड़े, पलंग समेत गृहस्थी का सारा सामान जल गया। घर में आग लगता देख बुजुर्ग मायूस हो गए। निशातपुरा थाने के एएसआई हरिशंकर प्रजापति और प्रधान आरक्षक जितेंद्र जैन ने मुआयना किया।

#घर #म #आग #गहसथ #क #समन #बचन #म #झलस #बजरग #भपल #म #चलह #पर #पन #गरम #करत #समय #हई #घटन #एकटवसइकल #भ #जल #Bhopal #News
#घर #म #आग #गहसथ #क #समन #बचन #म #झलस #बजरग #भपल #म #चलह #पर #पन #गरम #करत #समय #हई #घटन #एकटवसइकल #भ #जल #Bhopal #News

Source link