0

घर में आराम फरमाता मिला तड़ीपार बदमाश: 6 महीने पहले जिला मजिस्ट्रेट ने किया था जिला बदर लेकिन गांव में ही घूमता रहा, पुलिस ने भेजा जेल – Satna News

सतना के जिला मजिस्ट्रेट ने जिसे जिला बदर करते हुए आसपास के जिलों की सीमा से भी बाहर चले जाने का आदेश दिया वह शातिर बदमाश जिला तो क्या अपना गांव छोड़ कर भी कहीं नहीं गया। लेकिन अब जब पुलिस उसके घर तक पहुंची तो तड़ीपार बदमाश को जेल की हवा खानी पड़ी।

.

सतना जिले की नागौद थाना पुलिस ने तड़ीपार बदमाश अर्पित सिंह परिहार पिता विनय बहादुर सिंह परिहार (26) निवासी ग्राम बंधाव थाना नागौद जिला सतना को राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश को नागौद की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अर्पित सिंह परिहार के खिलाफ थाना नागौद में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज थे। उसके खिलाफ जिला बदर का प्रकरण भी जिला मजिस्ट्रेट सतना के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जिस पर विचारण के बाद जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा ने 4 अप्रैल 2024 को आरोपी अर्पित सिंह को तड़ीपार कर दिया था।

उसके खिलाफ सतना जिला व उसकी राजस्व सीमा से लगे हुए जिले पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी और रीवा की राजस्व सीमाओं के बाहर से निष्कासित होने का आदेश पारित किया गया था। लेकिन वह कहीं नहीं गया और डीएम के आदेश का उल्लंघन करते हुए गांव में ही घूमता रहा। इस बीच नागौद पुलिस को मुखबिर से आरोपी के अपने गांव बंधाव में ही होने की सूचना मिली।

एसडीओपी नागौद विदिता डागर (आईपीएस) एवं नागौद टीआई अशोक पांडेय ने सब इंस्पेक्टर रामसुरेश अहिरवार को एएसआई अजीत वर्मा, हेड कांस्टेबल संदीप पाण्डेय,मिथिलेश मिश्रा, निरंजन मेहरा एवं आरक्षक स्नेह साहू के साथ बंधाव जा कर शिकायत की तस्दीक एवं कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने जब आरोपी के घर पर दबिश दी तो वह घर के पीछे के हिस्से में आराम फरमाता मिला।

#घर #म #आरम #फरमत #मल #तड़पर #बदमश #महन #पहल #जल #मजसटरट #न #कय #थ #जल #बदर #लकन #गव #म #ह #घमत #रह #पलस #न #भज #जल #Satna #News
#घर #म #आरम #फरमत #मल #तड़पर #बदमश #महन #पहल #जल #मजसटरट #न #कय #थ #जल #बदर #लकन #गव #म #ह #घमत #रह #पलस #न #भज #जल #Satna #News

Source link