0

घर में घुसकर शादीशुदा महिला से किया दुष्कर्म: पति बगल के कमरे में सोता रहा; FIR के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र के एक युवक ने घर में घुसकर एक शादी शुदा महिला के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी प्रवीण जाट ने दर्ज मामले के आधार पर रविवार को बताया कि घटना शुक्रवार को तब हुई जब 27 वर्षीय मह

.

महिला का आरोप है कि इस दौरान पिपल्यापैडात में रहने वाला देवराज सौंधिया (28) ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी युवक भाग निकला। महिला का पति घर के दूसरे कमरे में सो रहा था, घटना के बाद रात करीब 3 बजे महिला ने शोर मचाया जिसके बाद उसका पति और आसपास के लोग मौके पर पहंचे।

महिला ने अपने पति को घटना के बारे में बताया। शनिवार को सुबह महिला अपने पति के साथ सुठालिया थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी देवराज सौंधिया पर धारा 64,332(b),351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

#घर #म #घसकर #शदशद #महल #स #कय #दषकरम #पत #बगल #क #कमर #म #सत #रह #FIR #क #बद #पलस #न #आरप #क #कय #गरफतर #rajgarh #News
#घर #म #घसकर #शदशद #महल #स #कय #दषकरम #पत #बगल #क #कमर #म #सत #रह #FIR #क #बद #पलस #न #आरप #क #कय #गरफतर #rajgarh #News

Source link