0

घर में लगी आग, VIDEO: टिगरिया में 5 ट्रॉली भूसा, 15 क्विंटल गेहूं जलकर खाक, महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल – Bhounra News

आष्टा जनपद पंचायत क्षेत्र में एक घर में आग लग जाने से किसान का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। हादसे में घर में रखा भूसा और गेहूं जलकर खाक हो गया। किसान का पूरा परिवार परेशान है। घटना जावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत टिगरिया के घर में बुधवार रात करीब 8 बजे

.

टिगरिया निवासी मनोहर सिंह पिता पूरण सिंह और विक्रम सिंह के मकान में भूसा और गेहूं रखे हुए थे। वहां कोई नहीं रहता था। रात के समय अचानक से उनमें आग लग गई। आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने फायर बिग्रेड बुलाकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुकी थी।

विक्रम सिंह के लड़के धर्मेंद्र मालवीय ने घर में ही केबल लगी हुई थी। शायद उसी में स्पार्क या फाल्ट होने से आग लगी। उन्होंने बताया कि इससे उनके घर में रखी पांच ट्राली भूसा और 10-15 के अंदर गेहूं जल गए हैं। उनकी हालत काफी खराब हो चुकी।

महिलाओं का रोकर बुरा हाल

घटना होने के बाद अपने सामने ही घर को जलता देख महिलाओं को रो-रोकर बुरा हाल है। जब आग लगने की जानकारी लगी तो परिवार के सभी लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन उनके प्रयासों से कोई खास फर्क नहीं पड़ा क्योंकि आग काफी विकराल रूप धारण कर चुकी थी।

#घर #म #लग #आग #VIDEO #टगरय #म #टरल #भस #कवटल #गह #जलकर #खक #महलओ #क #ररकर #बर #हल #Bhounra #News
#घर #म #लग #आग #VIDEO #टगरय #म #टरल #भस #कवटल #गह #जलकर #खक #महलओ #क #ररकर #बर #हल #Bhounra #News

Source link