स्कूल गेट के बाहर जाम लगाते हुए आक्रोशित परिजन।
ग्वालियर में सोमवार को घर से स्कूल के लिए निकली 9वीं की छात्रा संदिग्ध हालात में लापता हो गई। छात्रा के घर नहीं पहुंचने पर परिजन ने स्कूल जाकर पता किया। तब पता चला कि छात्रा घर से निकलने के बाद स्कूल पहुंची ही नहीं। घटना गिरवाई थाना इलाके के सिकंदर क
.
लापता छात्रा की उम्र कम होने पर पुलिस ने तत्काल अपहरण का मामला दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी।
इधर, पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजन ने मंगलवार सुबह स्कूल पहुंचकर चक्का जाम कर स्कूल बंद करवा दिया। परिजन ने मांग की कि पुलिस बच्ची की जल्द से जल्द तलाश करे। और आरोपियों पर कार्रवाई करें।
पुलिस के मुताबिक, सिकंदर कंपू निवासी 14 वर्षीय छात्रा सेंट टेरेसा स्कूल में 9वीं क्लास की पढ़ाई कर रही है। सोमवार को वह घर से स्कूल पेपर देने का कहकर निकली थी। जिसके बाद वह घर वापस नहीं पहुंची। काफी देर तक छात्रा के वापस नहीं लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश की। कोई सूचना नहीं मिलने पर परिजन स्कूल पहुंचे। स्कूल पहुंचने पर छात्रा के पेपर देने नहीं आने की जानकारी मिली। जिसके बाद परिजनों ने गिरवाई थाना पुलिस को सूचना दी।
स्कूल बंद कराने किया चक्काजाम
मंगलवार सुबह लापता छात्रा के परिजन और पड़ोसी आक्रोशित हो गए। वह स्कूल गेट के सामने पहुंचे और चक्काजाम किया। उनका कहना था कि स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के पेपर ना देने आने की जानकारी उन्हें नहीं दी। इसलिए वह स्कूल नहीं चलने देंगे। मामले का पता चलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और छात्रा को तलाशने का आश्वासन दिया। पुलिस की समझाइश के बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए।
कपड़े और कैश लेकर निकली है छात्रा
पुलिस जांच में पता चला है कि छात्रा अपने घर से दस हजार रुपए के साथ ही कपड़े भी ले गई है। इसके अलावा छात्रा सोशल मीडिया पर एक युवक के संपर्क में थी। इस बात को लेकर परिजनों ने उसे फटकार भी लगाई थी। इसके बाद छात्रा ने वादा किया था कि वह अब किसी से बात नहीं करेगी तो परिजन ने उस पर विश्वास कर उसे मोबाइल दे दिया था।
मामले में टीआई गिरवाई सुरेन्द्र नाथ सिंह यादव ने बताया कहा कि,
एक छात्रा लापता हुई है। आक्रोशित परिजनों ने स्कूल गेट के सामने जाम लगाया था। उन्हें छात्रा की जल्द तलाश का आश्वासन दिया है। कुछ सुराग मिले हैं, जिसकी तस्दीक के लिए पुलिस टीम रवाना की है। छात्रा को जल्द बरामद कर लिया जाएगा।
#घर #स #सकल #क #लए #नकल #9व #क #सटडट #लपत #आकरशत #परजन #न #सकल #बद #करन #चककजम #कय #छतर #क #तलश #म #जट #पलस #Gwalior #News
#घर #स #सकल #क #लए #नकल #9व #क #सटडट #लपत #आकरशत #परजन #न #सकल #बद #करन #चककजम #कय #छतर #क #तलश #म #जट #पलस #Gwalior #News
Source link