मंडला आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 203.76 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह शराब बिनेका रोड स्थित मुस्ताक कॉलोनी के एक मकान में अवैध रूप से रखी हुई थी। आबकारी विभाग ने दबिश देकर शराब बरामद कर दो आरोपियों को जेल भेज
.
23 पेटी अवैध शराब बरामद
आबकारी अधिकारी रामजी पांडे ने विज्ञाप्ति जारी कर जानकारी दी है कि 21 नवम्बर की देर रात आबकारी टीम को मिली सूचना के आधार पर मुस्ताक कॉलोनी के एक मकान में दबिश दी गई। जिसमें अवैध रूप से संग्रहित विदेशी शराब गोवा व्हिस्की 10 पेटी, एमडी नं. 1 रम 10 पेटी, जीनियस व्हिस्की 2 पेटी और ओल्डमंक रम की 1 पेटी कुल 203.76 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।
आबकारी एक्ट का मामला दर्ज
शराब के साथ मौके पर शिवम मसराम ग्राम हिरदेनगर और पवन वाटिया ग्राम केरेगांव पाए गए। शुक्रवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत केस दर्ज किया गया। दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायायिक अभिरक्षा के लिए जेल भेजा गया है।
#घर #स #लटर #अगरज #शरब #बरमद #आबकर #वभग #न #द #आरपय #क #पकड़ #करट #न #भज #जल #Mandla #News
#घर #स #लटर #अगरज #शरब #बरमद #आबकर #वभग #न #द #आरपय #क #पकड़ #करट #न #भज #जल #Mandla #News
Source link