राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य विभाग के अधीक्षक योगेन्द्र पारदे पर घूसखोरी के आरोप लगे हैं। एक वीडियो में वह अपने अधीनस्थ वनकर्मी से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि घाट से सात लाख रुपये लाओ। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 30 Dec 2024 11:09:18 AM (IST)
Updated Date: Mon, 30 Dec 2024 11:27:08 AM (IST)
HighLights
- अधीक्षक योगेन्द्र पारदे का घूसखोरी का वीडियो वायरल।
- वनकर्मी से सात लाख रुपये मांगने का लगा है आरोप।
- अधीक्षक की गाली-गलौज का ऑडियो भी सामने आया।
नईदुनिया, श्योपुर(Sheopur News)। जलीय जीवों की सुरक्षा और चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन रोकने की बजाए राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य विभाग के अधीक्षक योगेन्द्र पारदे अपने विभाग के कर्मचारियों को नदी के घाटों से रेत का उत्खनन करवाकर हर महीने लाखों रुपए कमाकर देने के निर्देश दे रहे हैं।
अधीक्षक योगेन्द्र पारदे के रिश्वत से जुड़ी चर्चा के दो वीडियो और एक ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए है। ये वीडियो कब के हैं यह स्पष्ट नहीं हो सके है लेकिन, इन वीडियो में राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य विभाग के अधीक्षक योगेन्द्र पारदे और उनके अधीनस्थ वनकर्मी इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहे हैं।
इसमें अधीक्षक कहते हुए नजर आ रहे है कि घाट से सात लाख रुपये लाओ, डीएफओ, सीसीएफ को देने के बाद मुझे ड़ेढ़ लाख रुपये बचेगा। उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।
तुमको मगरमच्छ से कटवाऊंगा
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो में ग्रामीण दलारना गांव में मगरमच्छ घुसने की बात फोन पर अधीक्षक योगेन्द्र पारदे से कह रहा है। इस पर अधीक्षक ग्रामीण से गाली देते हुए कहता है कि, तुम रेत निकाल रहे हो तो मगरमच्छ तो कहीं जाएगा न। मगरमच्छ से तुम्हे कटवाऊंगा, 4 और मगरमच्छ छोडूंगा तुम्हें कटवाने के लिए। बाद में ग्रामीण ये बोल कर फोन काट देता है, बाऊजी फिर हम ही कुछ करते हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fsheopur-sheopur-news-corruption-exposed-forest-official-caught-on-camera-demanding-bribe-8374259
#घट #स #लख #लओ #DFO #CCF #क #दन #क #बद #मझ #बचग #डढ़ #लख.. #घसखर #क #वडय #वयरल