इंडिया के मोस्ट पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह।
चंडीगढ़ के सेक्टर 25 स्थित रैली ग्राउंड में आज संडे को इंडिया के मोस्ट पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह का शो है। शो से पहले ही इस पर विवाद हो गया है और पंजाब भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने इस शो को कैंसिल करने की मांग गवर्नर से की है। दूसरी तरफ शो को लेकर पुलि
.
भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि 23 मार्च को शहीदी दिवस होता है और इस दिन शो नहीं होना चाहिए। इसलिए इस शो को 23 मार्च को कैंसिल कर दिया जाए। दूसरी ओर देखें तो इस शो के लिए सेक्टर 25 में तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। ज्यादातर टिकटें भी बिक चुकी हैं। वहीं, चंडीगढ़ पुलिस द्वारा भी एडवाइजरी जारी कर बताया गया है कि शाम 4 बजे के बाद रूट डायवर्ट किए जाएंगे।
कॉन्सर्ट स्थल पर कोई पार्किंग सुविधा नहीं वहीं चंडीगढ पुलिस ने कहा मध्य मार्ग और दक्षिण मार्ग से जाएं, सेक्टर-25 में कॉन्सर्ट स्थल पर कोई पार्किंग सुविधा नहीं होगी। डीसी ने कहा कि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक न रह जाए। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अफसरों द्वारा रैली ग्राउंड का जायजा लिया जा चुका है। इस दौरान डीएसपी, इंस्पेक्टर और पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
CCTV कैमरों से होगी निगरानी
सुरक्षा को लेकर और भी पुख्ता करने के लिए शो के अंदर और बाहर CCTV कैमरे लगे होंगे, ताकि हर मूवमेंट उसमें कैद हो। साथ ही पुलिस भी आसपास के एरिया में तैनात रहेगी। क्योंकि साथ लगते सेक्टर 25 में कुछ दिन पहले झगड़े में अंकित नाम के युवक की मौत और एक एएसआई से मारपीट का मामला सामने आया था।
सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में जहां पर खड़े होकर हनी सिंह गाना गाएंगे, वह स्टेज लग चुका है और उसके आसपास की सजावट की जा रही है। बाउंसरों की टीम रैली ग्राउंड में पहुंच चुकी है।

चंडीगढ़ पुलिस द्वारा जारी किया गया रूट प्लान।
यहां पर कर सकते हैं वाहन पार्क
- सेक्टर-17 मल्टीलेवल पार्किंग और आसपास के पार्किंग स्थल
- दशहरा ग्राउंड, सेक्टर-43 यहां से शटल बस सेवा उपलब्ध होगी
- बस से लोग कॉन्सर्ट स्थल तक पहुंच सकेंगे और वापसी कर सकेंगे
- फैदा, गौशाला चौक, मोहाली साइड के वाहन दशहरा ग्राउंड में पार्क होंगे
- TPT लाइट पॉइंट, नया गांव, कंसल, जीरकपुर से आने वाले वाहनों के लिए सेक्टर-17 मल्टीलेवल पार्किंग और आसपास के पार्किंग में वाहन खड़े कर सकते है।
ओला/उबर व टैक्सी से आने वालों के लिए निर्देश
- टैक्सी को निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा करना होगा
- यहां से शो में जाने वालों के लिए शटल बस सेवा मिलेगी
- किसी को भी सड़क पर उतरने की अनुमति नहीं होगी
- गलत स्थानों पर पार्क वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा
- QR कोड स्कैन से पार्किंग स्थलों की मिलेगी जानकारी
Source link
#चडगढ़ #म #हन #सह #क #श #पर #ववद #पजब #भजप #नत #क #गवरनर #क #चटठ #कह #शहद #दवस #क #दन #श #गलत #Chandigarh #News
2025-03-23 04:15:44
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fchandigarh%2Fnews%2Fchandigarh-honey-singh-show-punjab-governor-letter-bjp-leader-cancellation-demand-update-134693231.html