‘चंदू चैंपियन’ को मेडल जीतने के 52 साल बाद मिलेगा ‘अर्जुन अवॉर्ड’, भारत-पाक युद्ध में लगी थीं 9 गोलियां
नई दिल्ली. ओलंपिक और पैरालंपिक में देश का परचम लहराने वाले 4 खिलाड़ी इस साल मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे. भारतीय खेलों का यह सर्वोच्च सम्मान मनु भाकर, डी गुकेश, हरमनप्रीत सिंह और प्रवीण कुमार (पैरा एथलीट) को दिया जाएगा. खेल मंत्रालय ने गुरुवार को 2024 के खेल अवॉर्ड्स का ऐलान किया. अवॉर्ड्स पाने वालों की लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है, जिस पर हाल ही में ‘चंदू चैंपियन’ बनी है. चैंदू चैंपियन के रियल कैरेक्टर मुरलीकांत पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड (लाइफटाइम) दिया जाएगा.
अर्जुन अवॉर्ड की लिस्ट में पैरा एथलीट्स का दबदबा
खेल मंत्रालय ने 2 जनवरी को 2024 के स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2024 की घोषणा की. इस बार चार ‘खेल रत्न’ के अलावा 32 खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए हैं. इन 32 खिलाड़ियों में रिकॉर्ड 17 पैरा एथलीट हैं. विजेताओं को 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार प्रदान करेंगी. खेल रत्न अवॉर्ड पाने वाले को एक मेडल, प्रशस्ति पत्र और 25 लाख रुपए मिलते हैं. अर्जुन पुरस्कार में 15 लाख रुपए, अर्जुन की मूर्ति और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. पैरालंपिक में सात गोल्ड और नौ सिल्वर जीतने वाले पैरा खिलाड़ियों का अर्जुन पुरस्कारों में दबदबा रहा.
पैरालंपिक में पहला गोल्ड जीतने वाले का सम्मान
खेल मंत्रालय ने जैसे ही अवॉर्ड लिस्ट जारी की, वैसे ही मुरलीकांत पेटकर का नाम भी ट्रेंड करने लगा. उनका नाम अर्जुन अवॉर्ड (लाइफटाइम) पाने वालों में शामिल है. मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले पैरालम्पिक गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने 1972 पैरालंपिक में 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्वीमिंग में गोल्ड जीता था. भारत-पाकिस्तान युद्ध 1965 में गोलियां लगने से विकलांग हुए पेटकर पर हाल ही में फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ बनी है.
द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले की कोच दीपाली देशपांडे का नाम शामिल है. द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफटाइम) श्रेणी में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व मैनेजर अर्मांडो कोलासो और बैडमिंटन कोच एस मुरलीधरन शामिल है.
Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics, Paris olympics 2024
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 17:55 IST
[full content]
Source link
#चद #चपयन #क #मडल #जतन #क #सल #बद #मलग #अरजन #अवरड #भरतपक #यदध #म #लग #थ #गलय