पुलिस ने युवक को परिजन के हवाले कर दिया है।
श्योपुर जिले के गोपालपुरा गांव निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते पाली पुल से चंबल नदी में छलांग लगा दी। गनीमत यह रही कि चंबल में पर्यटकों को लेकर जा रही चंबल सफारी की वोट के स्टाफ की नजर युवक पर पड़ गई। जिन्होंने नदी के पानी में गोते खा रहे इस
.
अब पुलिस युवक से पूछताछ करने और उसे समझाइश देकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। मामला बीते मंगलवार का है। घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर सामरसा पुलिस चौकी के पास चंबल नदी पर बने पाली पुल का है। जहां देहात थाना इलाके के गोपालपुरा गांव निवासी अंजनि मीणा नाम के एक 24 वर्षीय युवा ने अज्ञात कारणों के चलते खुदकुशी करने के इरादे से चंबल नदी में छलांग लगा दी थी।
सुसाइड रोकने पुल पर दोनों ओर लगाई लोहे की जाली
चंबल नदी के पाली पुल से पिछले सालों में अनगिनत महिला-पुरुषों और युवक-युवतियों ने आत्महत्या की है। इसे देखते हुए पिछले करीब डेढ़ से 2 साल पहले पाली पुल के दोनों ओर लोहे की जाली एमपी-राजस्थान सरकारों की मदद से लगाई गई थी।
लेकिन, यह जाली जितनी मजबूत होनी चाहिए थी। शायद उतनी मजबूत नहीं है। इस वजह से लोगों ने जाली को बीच बीच से तोड़ दिया है। लोगों की मांग है कि पुल पर अच्छी मजबूत जाली लगाई जाए।
सांमरसा पुलिस चौकी प्रभारी बृजराज सिंह यादव का कहना है कि एक यवक ने अज्ञात कारणों के चलते पुल से नदी में छलांग लगा दी थी। पूछताछ के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया था।
#चबल #नद #म #कद #यवक #परयटक #क #ल #ज #रह #मटरवट #क #सटफ #न #बचय #शयपर #क #पल #पल #क #घटन #Sheopur #News
#चबल #नद #म #कद #यवक #परयटक #क #ल #ज #रह #मटरवट #क #सटफ #न #बचय #शयपर #क #पल #पल #क #घटन #Sheopur #News
Source link