इस निर्णय से भिंड जिले के व्यापारियों और वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी।
भिंड में चंबल पुल पर हैवी वाहनों की आवाजाही दोबारा शुरू हो गई है। इस संबंध में आदेश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जारी कर दिया। अनुमति आज (सोमवार) रात 10 बजे से अगले दो दिन यानी 8 जनवरी तक के लिए दी गई है।
.
बता दें कि 19 दिसंबर 2024 से चंबल पुल से हैवी वाहनों के आवागमन रोक लगाई गई थी।
ओवरलोडिंग मिली तो सख्त कार्रवाई होगी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि चंबल पुल पर ओवरलोड वाहनों से संबंधित शिकायतें प्राप्त होती हैं, तो आवागमन तत्काल रोक दी जाएगी। विशेष रूप से डंपर और ट्रक जैसे भारी वाहनों पर निगरानी रखी जाएगी।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पुल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं और ओवरलोडिंग रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhind%2Fnews%2Fbhind-mining-vehicles-started-moving-chambal-bridge-134248169.html
#चबल #पल #स #हव #वहन #क #आवजह #फर #शर #कलकटर #न #जर #कए #आदश #अगल #द #दन #क #लए #द #गई #परमशन #Bhind #News