0

चरनोई की 27 बीघा जमीन पर से अतिक्रमण हटाया गया: 1.3 करोड़ रुपए कीमत की जमीन सेऊ ग्राम पंचायत को सौंपा गया – Vidisha News

राजस्व अधिकारियों ने बुधवार को जिले क सेऊ में चरनोई की 27 बीघा से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस भूमि की कीमत लगभग 1.3 करोड़ रुपए है। इन दिनों जिले में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

.

नटेरन एसडीएम अजय प्रताप सिंह पटेल ने बताया कि राजस्व और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सेऊ में चरनोई की 27 बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। उन्होंने बताया कि नटेरन तहसील का सबसे ज्यादा आबादी वाला ग्राम पंचायत सेऊ में खसरा नंबर 204, 205, 201/1 शासकीय भूमि कुल रकवा 27 बीघा जो मुख्य सड़क से लगी हुई थी। उस पर अतिक्रमण था। आज उस जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करके उस पर तार फेंसिग करवाई गई। अतिक्रमण हटाने के बाद उस जमीन को ग्राम पंचायत सेऊ को सौंप दी है

#चरनई #क #बघ #जमन #पर #स #अतकरमण #हटय #गय #करड #रपए #कमत #क #जमन #सऊ #गरम #पचयत #क #सप #गय #Vidisha #News
#चरनई #क #बघ #जमन #पर #स #अतकरमण #हटय #गय #करड #रपए #कमत #क #जमन #सऊ #गरम #पचयत #क #सप #गय #Vidisha #News

Source link